काजोल के गाने पर दुल्हन ने अपनी शादी में किया ऐसा डांस, एक्सप्रेशन देख कर लोगों को DDLJ की सिमरन आई याद

इस होने वाली दुल्हन का डांस और एक्स्प्रेशन देख आपका भी मन शादी करने का कर जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्राइड टू बी का डांस और एक्सप्रेशन देख लोग हुए लट्टू
नई दिल्ली:

ऐसा नहीं है कि भारतीय शादियों से सिर्फ ऊटपटांग और शर्मिंदगी महसूस कराने वाले वीडियो ही आते हैं. कई मर्तबा कुछ ऐसे भी वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं, जो बेहद खूबसूरत होते हैं और आंखों के साथ-साथ दिल को भी सुकून देते हैं. अब इस वीडियो में होने वाले दूल्हा और दुल्हन का वो खूबसूरत नजारा दिख रहा है, जो किसी के भी दिल में आसानी से बस जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों के बीच खूब प्यार बटोर रहा है और इसमें कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इस वीडियो पर लाइक 2 लाख तक पहुंचने वाले हैं.

ब्राइड टू बी का टू गुड लुक वीडियो  ( Bride to Be and Groom Dance Video)

इस वीडियो में कुछ कपल डीडीएलजे के पॉपुलर वेडिंग सॉन्ग मेहंदी लगा के रखना पर बेहद खूबसूरत डांस कर रहे हैं. इसमें ज्यादा नजर होने वाली दुल्हन के चेहरे और उसके खूबसूरत एक्सप्रेशन पर जा रही है, जिस देखते ही आपका मन मोहित हो जाएगा. अपने होने वाले दूल्हे राजा के साथ इस ब्राइड टू बी का डांस और केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. वीडियो में दिख रहे सभी  कपल शानदार एथनिक लुक में दिख रहे हैं और होने वाली दुल्हन का लहंगा और उसका पूरा लुक काफी ट्रेंडी लग रहा है. इस वीडियो पर लोगों का क्या कहना है चलिए जानते हैं.
 

होने वाली दुल्हन पर लोगों ने लुटाया प्यार ( Bride to Be Dance Video Viral)

होने वाली दुल्हन के इस खूबसूरत वीडियो पर एक ने लिखा है, 'अमेजिंग'. दूसरे यूजर ने लिखा है, दुल्हन के चेहरे के एक्सप्रेशन पर उसके दिल के अंदर की खुशी झलक रही है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, इतना खूबसूरत कोरियोग्राफ किया है कि बार-बार देख रहा हूं'. चौथा लिखता है, शादी में एंजॉय करना गलत नहीं है, लेकिन उसका सलीका कुछ इस तरह लाजवाब होना चाहिए. इस वीडियो पर 1 लाख 72 हजार 741 लाइक आ चुके हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो होने वाली दुल्हन के लुक पर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स रेड हार्ट इमोजी से भर चुका है.


 

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत के खिलाफ Pakistan ने Toss जीतकर बल्लेबाजी चुनी | Asia Cup 2025