दूल्हे की मिठाई को दुल्हन ने मेहमानों पर फेंका, तो दूल्हे ने पानी पीने से कर दिया मना, गुस्से में लड़की ने जो किया देख भाग खड़े हुए लोग

एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कि दुल्हन दूल्हे द्वारा दी गई मिठाई मेहमानों पर फेंक देती है, तो दूल्हा पानी पीने से मना कर देता है और इसके बाद दुल्हन कुछ ऐसा करती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दूल्हा दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अपने देश में होने वाली शादियों को फिल्मों में बड़े ही आलीशान तरीके से दिखाया जाता है, लेकिन जब बात असल जिंदगी की आती है, तो यहां चीजें बहुत बदली-बदली सी होती हैं. शादी में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी उम्मीद पहले से कभी कोई नहीं करता. खासकर सोशल मीडिया के इस जमाने में शादी के दौरान घटने वाली ऐसी कुछ घटनाएं बड़ी ही तेजी से वायरल हो जाती हैं और सोशल मीडिया में यूजर्स इस पर तरह-तरह से रिएक्ट भी करते हैं. इसी तरह की शादी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कि दुल्हन दूल्हे द्वारा दी गई मिठाई मेहमानों पर फेंक देती है, तो दूल्हा पानी पीने से मना कर देता है और इसके बाद दुल्हन कुछ ऐसा करती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं.

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे शादी वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. वरमाला का कार्यक्रम हो चुका है. इसके बाद दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, लेकिन दुल्हन मिठाई उसके हाथ से लेकर मेहमानों की तरफ फेंक देती है. इसके बाद दुल्हन दूल्हे को पानी पिलाने के लिए गिलास उसके मुंह की तरफ बढ़ाती है, लेकिन दूल्हा बदला लेते हुए गिलास को उलट देता है. इसके बाद दुल्हन को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह गिलास को भी मेहमानों की तरफ फेंक देती है.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR पर Supreme Court का आदेश, Tehashwi Yadav बोले- ये हमारी जीत है | Election Commission