स्टेज पर दूल्हे को धक्का देकर दुल्हन टेडी बियर को बैठा कर करने लगी हग, वीडियो में देखिए दुल्हे का रिएक्शन

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा स्टेज पर दुल्हन का इंतजार कर रहा है, तभी स्टेज पर सजी संवरी दुल्हन के जोड़े में दुल्हन की एंट्री होती है. स्टेज पर पहुंचते ही दुल्हन दूल्हे को धक्का देने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुल्हन ने दूल्हे को स्टेज पर दिया धक्का
नई दिल्ली:

किसी भी शादी में आपने दूल्हा और दुल्हन को एक दूसरे के लिए प्यार लुटाते हुए तो खूब देख होगा, लेकिन एक ऐसी दुल्हन भी है, जिसे अपने दूल्हे से ज्यादा प्यार टेडी बियर से है.  एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा स्टेज पर दुल्हन का इंतजार कर रहा है, तभी स्टेज पर सजी संवरी दुल्हन के जोड़े में दुल्हन की  एंट्री होती है.  स्टेज पर पहुंचते ही वह दूल्हे को धक्का देने लगती है. दूल्हा साइड हो जाता है, दुल्हन के हाथ में बड़ा सा  रेड कलर का टेडी बियर है वह अपने बगल में टेडी बियर को बैठा कर हग औऱ किस करने लगती है. दूल्हा बेचारा बगल में खड़ा नजारा देख रहा है. 

उसके इस हरकत से वहां मौजूद बारातियों को थोड़ी देर लिए कुछ भी समझ नहीं आता, लेकिन फोटो ग्राफर्स इस दुल्हन के फोटो और वीडियो लेने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को वेडिंग अनऑफिशियल नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, जब दूल्हन को दूल्हे से ज्यादा टेडी बियर से प्यार हो. 

वीडियो पर यूजर्स ने काफी सारे कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, लगता है दुल्हन अब दूल्हे को छोड़कर टेडी बियर से ही शादी करेगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, हाय रे दूल्हे की किस्मत. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है अनोखी दुल्हन. एक और यूजर ने लिखा है, क्या करेगा अब दूल्हा, जबकि कई यूजर्स ने  लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi के अपमान को लेकर Amit Shah का Congress पर हमला | Rahul Gandhi | Bihar Politics | NDTV