दूल्हा शादी छोड़ गया रैली अटेंड करने
नई दिल्ली:
लोगों के दिलों दिमाग पर अपने फेवरेट नेता की का कुछ ऐसा प्रभाव होता है कि वह किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही हुआ पाकिस्तान के एक व्यक्ति के साथ वह अपनी शादी छोड़ कर अपने फेवरेट नेता की रैली अटेंड करने चला गया. जब भावी दुल्हन को यह बात पता चली कि पति ने शादी के बजाय रैली में जाना पसंद किया है तो वह काफी नाराज हुई. दुल्हन शादी के लिए तैयार बैठी थी और दूल्हा गायब हो गया. यह पाकिस्तान की घटना है. दुल्हन का नाम सिदरा नदीम है, उसने YouTuber सैयद बासित अली को बताया कि उसकी शादी एजाज नाम के एक व्यक्ति से हो रही है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Brahmos Missile: भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, Lucknow में ब्रह्मोस यूनिट शुरू |NDTV India