ब्राइडल एंट्री पर बजा गलत गाना तो दुल्हन को आया गुस्सा, बीच में ही रोक कर बोली- मेरा गाना कहां है..., वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. एक दुल्हन की वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वो अपनी एंट्री के दौरान गुस्सा हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एंट्री पर बजा गलत गाना तो दुल्हन को आ गया गुस्सा
नई दिल्ली:

शादी का दिन हर दुल्हन के लिए खास होता है. एंट्री से लेकर लहंगा, मेकअप तक वो हर चीज परफेक्ट चाहती है. मगर कई बार ऐसा हो जाता है कि हर चीज परफेक्ट नहीं हो पाती है. जिसकी वजह से मूड खराब हो जाता है. ऐसी ही एक दुल्हन की वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वो एंट्री के टाइम पर डीजे के गलत गाना बजा देने की वजह से वो गुस्सा हो जाती है और वहीं रुक जाती है. इस वीडियो पर बहुत लोग कमेंट कर रहे हैं. हर कोई कह रहा है कि उसका गुस्सा जायज है क्योंकि उसका स्पेशल डे है.

दुल्हन का चढ़ा पारा

वीडियो में दुल्हन स्टेज पर चलकर जा रही है.  जैसे ही गाना बजता है और वो स्टेप करती है तो उसके बाद गलत गाना बज जाता है. जिसकी वजह से वो वहीं रुक जाती है और हाथ से इशारा करके कहती है कि ये गलत गाना है. वो कहती है मेरा गाना कहां है. दुल्हन के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं.

Advertisement

लोगों ने दिया साथ

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा-वो यहां गलत नहीं है. ये उसका खास दिन था. उसने जरूर सब कुछ पहले से प्लान किया होगा और किसी ने उसे बर्बाद कर दिया. दूसरे ने लिखा- ये उसका वेडिंग डे है. वो जैसे चाहे वैसे बिहेव कर सकती है. एक ने लिखा- उसने अपने गाने की च्वाइस के साथ अपनी एंट्री प्लान की थी, इसलिए निश्चित रूप से वह ऐसा करके सही थी. ये उसकी शादी का दिन है और इसे उसी तरह से होना चाहिए जैसा उसने प्लान किया था.

शादी की इस तरह की कई वीडियो वायरल होती रहती हैं. शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए बहुत खास होता है ऐसे में कुछ भी जरा सा खराब हो जाता है तो वो पूरी जिंदगीभर याद रहता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Retires From Test Cricket: Emotional मैसेज के साथ टेस्‍ट क्रिकेट को विराट ने कहा अलविदा
Topics mentioned in this article