हाथ में चूड़ा और लाल जोड़े में अपनी शादी में जमकर नाची यह दुल्हन, दूल्हे पर यूं किया इमोशनल अत्याचार- देखें Video

हाथ में चूड़ा और लाल जोड़ा पहने यह दुल्हन अपनी शादी में पहुंची तो म्यूजिक सुनकर खुद को रोक नहीं पाई. इसने कुछ इस अंदाज में डांस किया कि दूल्हे पर इमोशनल अत्याचार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस दुल्हन ने दूल्हे पर कुछ यूं किया इमोशनल अत्याचार
नई दिल्ली:

नए जमाने की शादियों में अब ये ट्रेंड बन चुका है कि दुल्हन की एंट्री गाने के साथ होती है. पहले शादी के मंच पर लजाई सी दिखने वाली दुल्हन, अब डांस करते हुए वेडिंग वेन्यू पर एंट्री लेती है. शादी के इस चलन में बदलाव का क्रेडिट काफी हद तक बॉलीवुड की दुल्हनियाओं को जाता है. जिन्होंने शर्मीली दुल्हनियां के टैबू को तोड़ा और अपनी ही शादी में जमकर ठुमके लगाए. अपनी फिल्मी शादी में दुल्हनों का डांस काफी हिट हुआ. उन्होंने फिल्मी पर्दे पर डांसिंग अवतार दिखाया और उसके बाद तो शादी और बारातों में उनके गाने बजते रहे. कई दुल्हनों ने तो अपने दूल्हों पर शादी में जोरदार डांस करके इमोशनल अत्याचार किया है.

हम यहां एक ऐसी ही दुल्हन का जिक्र करने जा रहे हैं जो अपनी शादी में लाल जोड़े और चूड़े में कुछ इस तरह नाची की दूल्हे के भी होश उड़ गए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं देव डी की पारो की. देव डी देवदास और पारो की प्रेम कहानी को आधुनिक तौर में पिरोया गया था. फिल्म फरवरी 2009 में रिलीज हुई थी जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था. फिल्म में अभय देओल, माही गिल और कल्कि केकलैं थे. फिल्म को खूब पसंद किया गया और यह आधुनिका अंदाज फैन्स के दिलों में छा गया.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?