VIDEO: दुल्हन ने 'घर मोरे परदेसिया' पर किया ऐसा डांस आलिया भट्ट को कर दिया फेल, टुक-टुक निहारते रह गए दूल्हे मियां

आलिया भट्ट का गाना घर मोरे परदेसिया बहुत ही प्यार और खूबसूरत तरीके से पिक्चराइज किया हुआ गाना है. इस गाने पर एक दुल्हन ने अपनी शादी में ऐसा डांस किया कि हर कोई हैरान रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
दुल्हन का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा होता है. खासतौर पर दूल्हा दुल्हन इस दिन को खास बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. वैसे तो शादी की हर एक रस्म दिल को छू लेने वाली होती है, लेकिन जब तक इसमें बॉलीवुड के गानों पर डांस और मस्ती का तड़का नहीं लगता शादी पूरी ही नहीं होती. इन दोनों एक ऐसा ही दुल्हन का खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन सिलेबस में नजर आ रही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शिवानी बाफना आलिया भट्ट के गाने घर मोरे परदेसिया पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. चेहरे की खुशी, आंखों की हया और पिया का प्यार इस डांस में साफ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे कि इस दुल्हन के सामने तो आलिया भट्ट भी फेल है. तो अगर अभी तक आपने शिवानी का ये खूबसूरत डांस नहीं देखा तो इस वीडियो को देख लीजिए.

इंस्टाग्राम पर weddingwireindia नाम से बने पेज पर शिवानी बाफना की शादी का वीडियो शेयर किया गया है. बता दें कि उन्होंने श्याम शाह से 25 दिसंबर 2021 में शादी की थी. अपनी शादी के संगीत फंक्शन में वो पेस्टल ग्रीन और पिंक कलर का खूबसूरत सा लहंगा पहनी नजर आ रही हैं और अपने लुक को पूरा करने के लिए शीश पट्टी और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हैं. इस दौरान शिवानी बाफना आलिया भट्ट की फेमस सॉन्ग घर मोरे परदेसिया पर खूबसूरत सा डांस करती हुई नजर आ रही हैं. यकीन मानिए की बहुत ही प्यारी लग रही हैं और इस वीडियो को देखकर पल भर के लिए भी इस खूबसूरत दुल्हन से अपनी नजर हटा नहीं पाएंगे. इंटरनेट पर जितना दुल्हन का डांस पसंद किया जा रहा है, दूल्हे का अपनी दुल्हन को देखने का अंदाज भी उतना ही वायरल हो रहा है.

Advertisement

Advertisement

शिवानी भावना का ये वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और 1 लाख 20 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. किसी ने लिखा कि ये आज तक की सबसे क्यूट ब्राइड है, तो एक यूजर ने लिखा कि ये तो आलिया भट्ट को भी टक्कर दे रही है. इसी तरह से कई यूजर्स ने शिवानी बाफना के इस वीडियो पर लव इमोजी भी बनाई. बता दें कि 5 जनवरी 1996 को जन्मीं शिवानी बाफना मूल रूप से अमेरिका, टेक्सास की रहने वाली है. अमेरिका से पढ़कर वह माया नगरी मुंबई में आई और इनफ्लुएंसर बनने के साथ-साथ एक फेमस टीवी शो होस्ट भी बन गईं. वो  ईवीएस टीवी पर होस्ट की भूमिका निभा चुकी हैं. इसके अलावा वो फिल्म दिल बेचारा में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान... हनुमान मंदिर में दर्शन, आज 'महाकुंभ यात्रा' पर Gautam Adani