कनिका कपूर का गाना 'बेबी डॉल' पर दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस, फैंस बोले- घूंघट में सनी लियोन

कनिका कपूर के गाने किसी को भी थिरकने को मजबूर कर दें.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नई दुल्हन कनिका कपूर के गाने पर डांस करती दिख रही है. वह घूंघट में कनिका का गाना बेबी डॉल पर डांस करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दुल्हन ने किया कनिका कपूर के गाने पर डांस
नई दिल्ली:

कनिका कपूर के गाने किसी को भी थिरकने को मजबूर कर दें. उनकी आवाज का जादू ही कुछ ऐसा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नई दुल्हन कनिका कपूर के गाने पर डांस करती दिख रही है. दुल्हन ने रेड कलर की साड़ी पहनी है और वह घूंघट में हैं. वह छत पर डांस करती दिख रही हैं. वह कनिका कपूर का गाना बेबी डॉल पर डांस करती दिख रही हैं. दूल्हन के डांस मूव्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट किया है. इतना टैलेंट घूंघट में छुपा रखा है तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, घूंघट सनी लियोन. इस दुल्हन को डांस करने का काफी शौक है. इंस्टाग्राम पर केएनजे बीट्स नाम से इसका प्रोफाइल है. इसमें कई सारे डांस वीडियो शेयर किए गए हैं, इनमें से कुछ बॉलीवुड गानों पर है तो कुछ रीजनल.  

Advertisement

बता दें कि कनिका कपूर और मीत ब्रोस अंजान का यह गाना एक्ट्रेस सनी लियोन पर फिल्माया गया था. यह गाना सनी लियोन की 2014 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 का है. यह गाना काफी पसंद किया गया था और शादी और पार्टी  में यह गाना खूब बजता था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi In Tamil Nadu: 'Shree Ram का जीवन राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार', तमिलनाडु में बोले PM Modi