'ब्रह्मास्त्र' का पहला गाना 'केसरिया' रिलीज होते ही आया विवादों में ? लोगों ने लगाया म्यूजिक चोरी करने का आरोप !

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला गाना केसरिया रविवार को रिलीज हुआ. रिलीज होने के बाद से यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला गाना केसरिया रविवार को रिलीज हुआ. रिलीज होने के बाद से यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. केसरिया गाने को मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. जबकि इसमें संगीत प्रीतम ने दिया है. इस बीच अपने संगीत को लेकर केसरिया गाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के मेकर्स और प्रीतम पर संगीत कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने केसरिया के कोरस को कॉपी बताया है. ट्विटर पर यूजर ने वडाली ब्रदर्स दिवंगत लखविंदर वडाली और पूरन वडाली के चरखा नाम के लोक गीत को शेयर कर आरोप लगाया है कि केसरिया गाने के कोरस को वडाली ब्रदर्स के संगीत से कॉपी किया गया है. हालांकि इसको लेकर फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स और प्रीतम की ओर से इन आरोपों को लेकर को जवाब नहीं आया है. 

Advertisement

बात करें फिल्म ब्रह्मास्त्र की तो बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से ज्यादा भी बताया जा रहा है. ब्रह्मास्त्र को हिंदी के साथ ही कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है. फिल्म ब्रह्मास्त्र लंबे वक्त से चर्चा में है. यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. 

Advertisement

अभिनेता संजय दत्त का दिखा खास अंदाज, फैन्स के साथ क्लिक करवाए फोटो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India