दशहरे पर 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक फैंस को देंगे खास सरप्राइज, फिल्म के बाद अब इस चीज को करेंगे रिलीज

अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को सिनेमाघरों में दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म हर दिन धमाकेदार कमाई कर रही हैं. 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक्टिंग के अलावा फिल्म के गानों को खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दशहरे पर 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक फैंस को देंगे खास सरप्राइज
नई दिल्ली:

अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को सिनेमाघरों में दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म हर दिन धमाकेदार कमाई कर रही हैं. 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक्टिंग के अलावा फिल्म के गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक फिल्म के जितने भी गाने रिलीज हुए उन्हें दर्शकों को खूब पसंद किया है. इस बीच अब फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के मेकर्स ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए फिल्म के दर्शकों को खास सरप्राइज देने का फैसला किया है. 

यह सरप्राइज 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी इस दशहरे पर देंगे. इस बात की उन्होंने आधिकारिक घोषणा कर दी है. अयान मुखर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में फिल्म के सभी गानों की झलक देखने को मिली है. इस वीडियो प्रोमो के साथ अयान मुखर्जी ने घोषणा की है कि इस दशहरे पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के अनरिलीज सॉन्ग रिलीज किए जाएंगे.

Advertisement

अयान मुखर्जी ने अपने वीडियो के पोस्ट में लिखा, 'ब्रह्मास्त्र के म्यूजिक एल्बम को लेकर खास न्यूज. फिल्म में बहुत सारे गाने हैं जिसे हमने अभी तक रिलीज़ नहीं किया है. जैसे... रसिया... शिवा थीम... हमारे मुख्य गानों के अन्य संस्करण... अन्य थीम... मुख्य कारण यह है कि हमें ध्यान फिल्म की रिलीज ठीक के पूरा करना था, और इन गानों को ठीक से लॉन्च नहीं कर सके. यह एक सामान्य घोषणा है कि हम इस सफर को अब ध्यान और उत्साह के साथ फिर से शुरू कर रहे हैं. हम अगले सप्ताह की शुरुआत में रसिया और अन्य ट्रैक लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं ... और हमारी पूरी ब्रह्मास्त्र म्यूजिक एल्बम दशहरा यानी 5 अक्टूबर तक रिलीज करने की संभावना है.' सोशल मीडिया पर अयान मुखर्जी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा दिव्या योगा के बाहर आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron