इस लड़के ने क्लास में 'गबरू' सॉन्ग पर किया डांस, वीडियो देख कहेंगे 'फायर है भाई'

एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का गुरु रंधावा के 'हाई रेटेड गबरू' सॉन्ग पर डांस करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस लड़के ने गबरू सॉन्ग पर किया डांस
नई दिल्ली:

बच्चों के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. फिर कई बार क्लास में डांस वीडियो धूम मचा देते हैं. सहदेव दिर्दो को गाना 'बसपन का प्यार' भी फैन्स को याद होगा. इस गाने ने सहदेव को देश भर में जाना-पहचाना स्टार बना दिया था. इसी बीच एक थ्रोबैक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया है, जिसमें एक बच्चा क्लास में 'गबरू' गाने पर डांस करता नजर आ रहा है. उसके डांस स्टेप्स बहुत ही कमाल के है और वह ट्रेंड डांसर की तरह इन्हें अंजाम दे रहा है. यह लड़का मस्त होकर डांस कर रहा है, जबकि बाकी बच्चे इसे इत्मिनान के साथ देख रहे हैं. 

गुरु रंधावा का सुपरहिट सॉन्ग 'हाई रेटेड गबरू' 2017 में रिलीज हुआ था, और इस सॉन्ग को खूब पसंद किया गया था. इस पंजाबी गाने को अभी तक यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग के लिरिक्स और वीडियो फैन्स को खूब पसंद आया था. इस सॉन्ग टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. वैसे भी गुरु रंधावा पंजाबी के ऐसे सिंगर हैं, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में CM Face पर Jitan Ram Manjhi और Lalan Singh का बड़ा बयान ! Nitish Kumar