'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जादू कायम है. हॉलीवुड फिल्म ने पहले चार दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. विदेशी सुपरहीरो देसी बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को लेकर पहले सोमवार के आंकड़े आ गए हैं और इसमें भी सुपरहीरो की फिल्म धूम मचा रही है. स्पाइडर-मैन की इस फिल्म ने सोमवार को लगभग 12 करोड़ रुपये का कारोबार का किया है. इस तरह फिल्म ने पांच दिन में कुल 120 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, 'स्पाइडरमैन ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. पांचवें दिन भी कमाई डबल डिजिट में है. साउथ की मार्केट में हल्ला बोल. मुंबई और दिल्ली में सुपरस्ट्रॉन्ग. अब अगले गुरुवार तक नजरें 150 से ऊपर पर टिकी हैं. गुरुवार को 32.67 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 20.37 करोड़ रुपये, शनिवार को 26.10 करोड़ रुपये, रविवार को 29.23 करोड़ रुपये और सोमवार को 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह कुल 120.47 करोड़ रुपये कमाए.'
बता दें कि हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' में टॉम हॉलैंड लीड रोल में हैं जबकि उनके साथ जेंडाया हैं. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को जॉन वॉट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में भारत में रिलीज हुई है