69 की उम्र में बोनी कपूर ने खुद पर किया है खूब खर्चा, बोले- बाल उगाना और वजन घटाना दोनों ही... 

निर्माता बोनी कपूर हाल ही में अपने हेयर ट्रांसप्लांट और वेट लॉस के चलते चर्चा में आ गए हैं, जिसके बारे में उन्होंने बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बोनी कपूर ने खुद पर किया है खूब खर्चा
नई दिल्ली:

निर्माता बोनी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नो एंट्री 2' को लेकर उत्साहित हैं. निर्माता ने आईएएनएस से बात की.और हेयर ट्रांसप्लांट, वजन घटाने के सफर के साथ ही ‘नो एंट्री 2' के बारे में भी अपडेट दिया. नए लुक की प्रेरणा को लेकर पूछे गए सवाल पर बोनी बोले, “ मैंने यह नया लुक कैसे हासिल किया? इसकी शुरुआत वजन घटाने से हुई. अपने बालों पर ध्यान देने से पहले, मैं लगभग 14-15 किलोग्राम वजन कम करने में कामयाब रहा. हालांकि, दिवाली के दौरान मेरा वजन 2-3 किलोग्राम बढ़ गया था. मेरी लंबाई के हिसाब से मेरा वजन लगभग 87-88 किलो होना चाहिए. अभी मेरा वजन 95-97 के बीच में रहता है.”

बोनी कपूर ने परिवार के रिएक्शन पर कहा, “ मेरे बच्चों-अर्जुन, अंशुला, जान्हवी और खुशी की प्रतिक्रियाएं शानदार रही. जब भी मैं तस्वीरें पोस्ट करता हूं, तो वे हमेशा अपनी राय व्यक्त करते हैं. मेरी बेटियां मुखर हैं. वहीं, अर्जुन थोड़ा संकोची है. वह व्यक्तिगत रूप से मेरी तारीफ करता है.”

फिल्म निर्माता ने हेयर ट्रांसप्लांट और वजन घटाने को खर्चीला बताते हुए कहा, “खर्चे बढ़ गए हैं! बाल उगाना और वजन घटाना दोनों ही कीमत के साथ आते हैं." वहीं, बदलाव पर अनिल कपूर की प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने कहा, " अनिल हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं. 69 की उम्र में मुझे लगता है कि मुझे उनसे प्रतिस्पर्धा करनी है और युवा दिखना है! यही मेरी प्रेरणा है, उनसे एक कदम आगे रहना है.”

Advertisement

'नो एंट्री' का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को फिल्म के बारे में अपडेट देते हुए कपूर ने कहा, “ फिल्म की स्क्रिप्ट शानदार है, इसे सुनने वाले कई कलाकारों को लगता है कि यह पहली फिल्म से भी बेहतर है. मैंने मूल कलाकारों के सहमत होने का लंबा इंतजार किया फिर शुरुआत की.

बोनी कपूर से जब पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज करने के चलन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया, “ किसी फिल्म को फिर से रिलीज करने में काफी निवेश करना पड़ता है. फिल्म को पॉलिश करना फिर से मार्केटिंग करना. यह तभी सार्थक है जब फिल्म में क्षमता हो और दर्शकों की स्पष्ट मांग हो. ‘लैला मजनू' जैसी कुछ फिल्मों ने दूसरी बार असाधारण परफॉर्म किया. हालांकि, प्रत्येक प्रोजेक्ट की लागत और रिटर्न का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जाना चाहिए."

Advertisement

इस बीच बोनी कपूर ने से पूछा गया कि क्या आप मिस्टर इंडिया या इसी तरह की क्लासिक फिल्मों को फिर से बनाने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, " जी, हमेशा योजनाएं बनती हैं, लेकिन हर फिल्म की अपनी नियति होती है. अगर सितारे साथ देते हैं और किस्मत साथ देती है, तो वे योजनाएं पूरी हो जाती हैं." पत्नी श्रीदेवी को याद करते हुए उन्होंने कहा, " आज अगर वह होती तो बहुत खुश होतीं. वह अभी भी हमारे साथ हैं, मेरी देखभाल कर रही हैं और मेरा मानना है कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह उनकी वजह से है."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death | अलविदा मनमोहन सिंह : PM Modi समेत देश-विदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि