बोनी कपूर लोगों से कर रहे हैं खास अपील, जानें क्यों कहा- 'मेरी बेटी जाह्नवी की तुलना उसकी मां श्रीदेवी से न करें'

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म 'मिली' को जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बोनी कपूर लोगों से कर रहे हैं खास अपील

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म 'मिली' को जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जाह्नवी कपूर को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब बोनी कपूर ने बेटी को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि जाह्नवी कपूर की तुलना श्रीदेवी से न करें.


हाल ही में फिल्म 'मिली' को लेकर बोनी कपूर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म और बेटी को लेकर ढेर सारी बातें कीं. बोनी कपूर ने लोगों से अपील की है कि उनकी बेटी की तुलना उसकी मां से न करें. उन्होंने कहा, 'किसी रोल को समझने और उसका हिस्सा बनने का सबका अपना-अपना तरीका होता है. यह श्रीदेवी की सबसे बड़ी खासियत थी. और जाह्नवी भी ठीक उसी तरह किरदार चुनती है और उनमें ढलने की कोशिश करती है.

बोनी कपूर ने आगे कहा, 'जाह्नवी उस रोल को निभाती नहीं, बल्कि रोल बन जाती है. इसीलिए उसने जो भी फिल्में की हैं, उसमें आपको ग्रोथ नजर आ रही है. श्रीदेवी को नॉर्थ इंडिया की जनता ने तब देखा, जब वह साउथ में 150-200 फिल्में कर चुकी थीं. इससे उन्हें अपने किरदारों को समझने में मदद मिली. मेरी बेबी (जाह्नवी) ने तो अपनी जर्नी बस शुरू की है. उसके काम की तुलना उसकी मां के साथ मत करिए.' इसके अलावा बोनी कपूर ने बेटी जाह्नवी को लेकर और भी ढेर सारी बाते कीं, 

शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत