इस फिल्म के बनने वाले थे तीन पार्ट, शाहरुख से आमिर तक करने वाले थे काम, आज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को इसके नाम से भी है नफरत

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक या दो में नहीं बल्कि तीन पार्ट में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि मेकर्स ने फिल्म के बाद बाकि पार्ट को न बनाने की कसम खा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म में नजर आने वाले थे शाहरुख खान और आमिर खान
नई दिल्ली:

वेब सीरीज की तरह अब फिल्में भी कई पार्ट में आने लगीं हैं, बीते कुछ सालों में बहुत सी फिल्मों के दूसरे-तीसरे पार्ट बने हैं. कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की तो कुछ का बंटाढार हो गया है. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक या दो में नहीं बल्कि तीन पार्ट में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि मेकर्स ने फिल्म के बाद बाकि पार्ट को न बनाने की कसम खा ली. इस फिल्म का नाम बॉम्बे वेलवेट है. यह फिल्म साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

बॉम्बे वेलवेट उस साल की बिग बजट फिल्म थी, जो रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में रही थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, केके मैनन और करण जौहर सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म बॉम्बे वेलवेट का बजट करीब 100 करोड़ रुपये था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी, क्योंकि बॉम्बे वेलवेट ने कुल 22 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था. उन्होंने इस फिल्म को साल 2009 में ब्रिटिश फिल्ममेकर डैनी बॉयल के साथ इस फिल्म को बनाने का फैसला किया था. 

उस वक्त बॉम्बे वेलवेट को तीन पार्ट में बनाने का प्लान किया गया था. पहले पार्ट में जॉन अब्राहम रहते. यह हिस्सा 1960 के दशक का होगा. दूसरे भाग में आमिर खान नजर आते, जिसमें 1970 के दशक की कहानी को दिखाया जाता. वहीं बॉम्बे वेलवेट के आखिरी और तीसरे पार्ट में शाहरुख खान नजर आते, जिसकी कहानी 1980 पर आधारित होती, लेकिन कुछ समय बात किसी कारणवश डैनी बॉयल ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया. इसके बाद अनुराग कश्यप ने बॉम्बे वेलवेट के दूसरे और तीसरे को रद्द करने का फैसला किया और उन्होंने जॉन अब्राहम को छोड़ रणबीर कपूर के साथ फिल्म को बनाने का फैसला किया था. 

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla