बॉलीवुड जब Diwali पार्टी में था व्यस्त, साउथ सिनेमा ने कर डाला दमदार पैन इंडिया फिल्मों का ऐलान

बॉलीवुड में इन दिनों दीवाली पार्टी का दौर है. जहां पूरा बॉलीवुड दीवाली के जश्न में डूब है, वहीं साउथ सिनेमा ने इस मौके का भरपूर इस्तेमाल किया है और दमदार फिल्मों का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
साउथ ने दीवाली पर कर दिए बड़े धमाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों दीवाली पार्टी का दौर है. हरेक बड़े सितारे को बॉलीवुड की पार्टियों में देखा गया है. इस बीच जहां पूरा बॉलवुड दीवाली के जश्न में डूब है, वहीं साउथ सिनेमा ने इस मौके का भरपूर इस्तेमाल किया है और दिखा दिया है कि आने वाले समय में वह कंटेंट के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए कमर कसे हुए हैं. साउथ सिनेमा के दिग्गजों ने दीवाली के मौके पर ढेर सारी फिल्मों के फर्स्ट लुक रिलीज किए हैं और किसी ने तो फिल्म का टीजर तक रिलीज किए हैं. इस तरह आने वाले समय में साउथ सिनेमा ऐसा कंटेंट लेकर आने वाला है जो पैन इंडिया रहेगा. इसके साथ ही रावणसुरा का भी लुक रिलीज किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं साउथ की आने वाले जानदार फिल्मों पर...

Featured Video Of The Day
NDTV Good Times: घाटी में सुरों की सरगम के बीच चरमपंथियों को काज़ी का जवाब | Jammu Kashmir News