साउथ ने दीवाली पर कर दिए बड़े धमाल
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में इन दिनों दीवाली पार्टी का दौर है. हरेक बड़े सितारे को बॉलीवुड की पार्टियों में देखा गया है. इस बीच जहां पूरा बॉलवुड दीवाली के जश्न में डूब है, वहीं साउथ सिनेमा ने इस मौके का भरपूर इस्तेमाल किया है और दिखा दिया है कि आने वाले समय में वह कंटेंट के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए कमर कसे हुए हैं. साउथ सिनेमा के दिग्गजों ने दीवाली के मौके पर ढेर सारी फिल्मों के फर्स्ट लुक रिलीज किए हैं और किसी ने तो फिल्म का टीजर तक रिलीज किए हैं. इस तरह आने वाले समय में साउथ सिनेमा ऐसा कंटेंट लेकर आने वाला है जो पैन इंडिया रहेगा. इसके साथ ही रावणसुरा का भी लुक रिलीज किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं साउथ की आने वाले जानदार फिल्मों पर...
Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य का नया वीडियो, Lalu Yadav को लेकर किसे सुना डाला? | Bihar