सुनील शेट्टी ने महेश बाबू को दिया जवाब, बोले- 'बाप हमेशा बाप रहेगा'

महेश बाबू ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा था बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नही कर सकता, इस पर सुनील शेट्टी ने कहा, बाप तो हमेशा बाप रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील शेट्टी ने महेश बाबू को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के जाने- माने एक्टर हैं और उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में  दी हैं. हाल ही में उनसे साउथ वर्सेस बॉलीवुड को लेकर सवाल पूछा गया. सलाव का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि बाप तो हमेशा बाप ही रहेगा. दरअसल हाल ही में अपकमिंग फिल्म "मेजर"(Major) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) से उनके बॉलीवुड डेब्यू  को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसपर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड वाले मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकते. यह मुद्दा अब गरमाता जा रहा है. इसपर तमाम सेलिब्रिटीज अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

 दरअसल महेश बाबू ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा था कि मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता, बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नही कर सकता. इससे पहले साउथ एक्टर किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच भी सोशल मीडिया के जरिए  बयानबाजियां हो चुकी है. यहीं नहीं इस विवाद में रामगोपाल वर्मा, सोनू सूद और सोनू निगम समेत कई सेलेब्स अपनी राय दे चुके हैं. हाल ही में साउथ की कुछ फिल्में देश और दुनिया में हिट होने के बाद साउथ एक्टर्स बॉलीवुड को लेकर बयानबाजियां करने लगे हैं और खुद को बेहतर बताने लगे हैं.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की