1990 में अमिताभ, मिथुन और आमिर सहित कई सितारों ने छेड़ी थी ड्रग्स के खिलाफ मुहिम, सुभाष घई ने शेयर की Photo

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने ड्रग्स के मुद्दे पर कू एप पर एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुभाष घई ने पोस्ट की फोटो
नई दिल्ली:

मुंबई के तट से एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में मादक पदार्थों के एक और तस्कर को एनसीबी (NCB) ने गिरफ्तार किया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई ने मंगलवार रात उपनगर पवई से मादक तस्कर को गिरफ्तार किया. क्रूज पोत से गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद उसका नाम सामने आया था. एनसीबी इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के आयोजकों सहित अभी तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. आर्यन खान के अलावा, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सतीजा, इश्मीत चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा, विक्रांत छोकर को गिरफ्तार किया गया है. अब बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने ड्रग्स के मुद्दे पर कू एप पर एक पोस्ट लिखा है.

Featured Video Of The Day
Vijay Shah, Ram Gopal Yadav की Colonel Sophia Qureshi और Vyomika Singh पर अभद्र टिप्पणी क्यों?