जब कश्मीर मांगने पर चीर डालने की दी गई धमकी तो खौल उठा था पाकिस्तान का खून, इन 10 डायलॉग ने पड़ोसी देश में मचाया था हंगामा

बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जिनमें पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉर्डर में सनी देओल ने गदर मचाया था
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तान का हमेशा से मजाक उड़ाया गया है. पाकिस्तान को लेकर फिल्मों में कई ऐसे डायलॉग दिए गए हैं जिन्हें सुनकर पड़ोसी देश का खून खौल उठा था. गदर से लेकर बॉर्डर तक कई देशभक्ति फिल्में बनीं हैं जिसमें पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले डायलॉग्स हैं. इन फिल्मों को देखकर लोगों का जोश भी दोगुना हो जाता है. आइए आपको ऐसे ही कुछ डायलॉग्स के बारे में बताते हैं. जिसे सुनकर पाकिस्तान में हंगामा उठ गया था.

गदर
बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आपको 65 हजार रुपए दिए थे तब जाकर आपके सिर पर तिरपाल आई थी, बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोली-बारी की बात कर रहे हैं आप लोग.

मां तुझे सलाम
दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.

गदर
तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है हमें इससे कोई एतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.

लक्ष्य
ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनों में भी एक शराफत रखते हैं.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है. ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.

बेबी
रिलीजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड एंड कैपिटल में इंडियन लिखते हैं.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
पाकिस्तान जो भाषा समझता है उसको उसी भाषा में जवाब देने का समय आ गया है.

गदर
ये मुल्क है कोई खेत का टुकड़ा नहीं, जो यूं ही बंट जाएगा.

बॉर्डर
शायद तुम नहीं जानते ये धरती शेर ही पैदा करती है.

बॉर्डर
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 के लिए Jan Suraj की पहली लिस्ट जारी | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi