फिल्म का छोड़िये लीड एक्टर की फीस भी नहीं कमा पा रहीं बॉलीवुड फिल्में- पढ़ें इन 5 सुपरस्टार का रिकॉर्ड

बॉलीवुड के सुपरस्टार अपनी मोटी फीस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन आपको पता है कि इन सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इन सितारों की फीस के लिए पैसा भी नहीं जुटा पाई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड के इन सितारों की चमक पड़ी फीकी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है. इक्का दुक्का फिल्मों को छोड़ दें तो अधिकतर फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है. दिलचस्प यह है कि यह साल दिग्गज सितारों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर बुरा हश्र हुआ है. यही नहीं, अकसर बॉलीवुड सितारों की फीस को लेकर बड़ी सुर्खियां बनती हैं और इनकी फीस इन सितारों के कद को तय भी करती है. हालांकि आधाकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जाता है, लेकिन आईएमडीबी वेबसाइट ने जरूर इनकी फीस की ओर इशारा किया है. लेकिन इस साल यह साफ हो गया है कि स्टार पावर भी फिल्मों को बचाने में कामयाब नहीं रही हैं. इस बात का इशारा इन फिल्मों का कमाई से लग जाता है क्योंकि यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लीड एक्टर की फीस जितना भी कमा पाने में असफल रही हैं. यह बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के लिए एक बड़ा झटका है. 

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के पांच सुपरस्टार्स की फिल्मों की कमाई और उनकी फीस पर...

1. अजय देवगन की फीस लगभग 60-125 
थैंक गॉड ने कुल 31 करोड़ रुपये कमाए
रनवे 34 ने 32 करोड़ रुपये की कमाई की

Advertisement

2. अक्षर कुमार की फीस लगभग 70-115 
राम सेतु ने कुल 59 करोड़ रुपये की कमाई की
बच्चन पांडेय ने कुल 50 करोड़ रुपये कमाए
रक्षा बंधन ने लगभग 45 करोड़ रुपये की कमाई की

Advertisement

3. ऋतिक रोशन की फीस लगभग 75-100 करोड़ रुपये
विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये की कमाई की

4. रणबीर कपूर की फीस लगभग 60-75 करोड़ रुपये
शमशेरा ने 43 करोड़ रुपये कमाए

5. रणवीर सिंह की फीस लगभग 30-45 करोड़ रुपये
जयेशभाई जोरदार ने 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की

Featured Video Of The Day
Iqra Hasan Lok Sabha Speech: 12 लाख कौन कमाता है..Parliament में Budget पर क्या बोलीं इकरा हसन?