तालिबान के खिलाफ डटकर खड़ी हुईं यह अफगानी महिलाएं, बॉलीवुड डायरेक्टर ने शेयर किया वीडियो

चार महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह तालिबान के लड़ाकों के सामने ही उनका विरोध कर रही हैं. इस वीडियो को बॉलीवुड डायरेक्टर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने शेयर किया अफगानिस्तान का वीडियो
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. अफगानिस्तान से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जहां तालिबानियों को लेककर अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं तो वहीं चार महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह तालिबान के लड़ाकों के सामने ही उनका विरोध कर रही हैं. इस वीडियो को बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है और इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

बॉलीवुड डायरेक्टर ने शेयर किया वीडियो 
बॉलीवुड में विषयपरक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ने ओनिर ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. जिसमें अफगानी महिलाएं तालिबान के सामने ही उनका विरोध कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए ओनिर ने लिखा है, 'अफगान की महिलाएं, ईश्वर आपको और ताकत दे. उम्मीद है कि दुनिया आपके अधिकारों के लिए आगे आएगी.' इस तरह ओनिर ने अफगानिस्तान के हालात को लेकर ट्वीट किया है और अपना पक्ष सामने रखा है. 

अफगानिस्तान में तालिबान
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर बॉलीवुड के सितारे लगातार रिएक्शन दे रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और एक्टर सिद्धार्थ के साथ ही फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी ट्वीट किए हैं. जावेद अख्तर ने तो अफगानिस्तान के हालात को लेकर गुस्से भरा एक ट्वीट भी किया है. 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Parliament के गेट पर अब नहीं होगा प्रदर्शन | क्या Jail जाएंगे Rahul Gandhi? | FIR