किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली-हरियाणा के बीच स्थित सिंघु बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बन गई है. सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र रहा है. ऐसी जानकारी है कि यहां किसानों का विरोध करते हुए भीड़ इकट्ठा हो गई है, जिसने यहां पर पत्थरबाजी की है और किसानों के टेंट उखाड़ दिए गए हैं. यही नहीं, खबर आई थी कि पुलिस ने प्रदर्शन स्थल की ओर पानी के टैंक तक जाने से रोक दिए थे. सिंघु बॉर्डर के ताजा हालात को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर दानिश असलम (Danish Aslam) ने ट्वीट किया है. दानिश असलम बॉलीवुड में 'ब्रेक के बाद' जैसी फिल्म बनाई है. हाल ही में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के साथ उनकी वेब सीरीज 'फ्लेश' रिलीज हुई थी.
बॉलीवुड डायरेक्टर दानिश असलम (Bollywood Director Danish Aslam) ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर बने तनावपूर्ण माहौल को लेकर ट्वीट किया है, 'वाटर टैंकर्स को सिंघू बॉर्डर साइट पर नहीं भेजा सकता, लेकिन 200 'स्थानीय' पत्थरबाजों को कुछ भी करने की पूरी आजादी है.एक बार फिर दिल्ली पुलिस सब साफ-साफ दिख रहा है...' इस तरह दानिश असलम ने अपना पक्ष रखा है, और उनके इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है.
बता दें कि दोपहर लगभग 1 बजे यह भीड़ प्रदर्शन स्थल पर पहुंची थी. किसानों और इन प्रदर्शनकारियों के बीच महज एक कंक्रीट बॉर्डर की बैरिकेडिंग रह गई थी. कुछ देर तक भीड़ वही रही, फिर इन्होंने 'देश के गद्दारों को..' नारे लगाने शुरू कर दिए. कुछ देर बाद इन लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. पहले किसानों के वॉशिंग मशीन तोड़े और फिर उनके टेंट वगैरह उखाड़ने शुरू कर दिए. सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसान आंदोलन के तहत हजारों किसान पिछले दो महीनों से मौजूद हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के उग्र हो जाने और फिर हिंसा होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.