इंटरनेशनल योग दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर किया पोस्ट, देखें खास PICS

International Yoga Day 2023: अतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉलीवुड सेलेब्स ने इंटरनेशनल योग दिवस पर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

International Yoga Day 2023: दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम है. दरअसल, 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है, जिसमें दुनियाभर के लोग अपनी योग की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं, जो कि अपनी योग करते हुए तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इनमें एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से लेकर डेजी शाह का नाम शामिल है. सेलेब्स का योग दिवस पर तस्वीर और वीडियो शेयर करने का सिलसिला शुरु हो गया है.

जिसमें पहला नाम एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का है, जो अपनी फिटनेस के चलते फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह योग करती हुई नजर आ रही हैं.

यह तस्वीर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर की है, जिन्होंने योगा करते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. 

तीसरी तस्वीर एक्ट्रेस डेजी शाह की है, जिन्होंने योग करते हुए तस्वीर शेयर की है. 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है और योग के माध्यम से विरोधाभाषों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान किया है. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि भारतीयों ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है और उन्हें संरक्षण दिया है तथा देश की समृद्ध विविधता का जश्न मनाया है.

ईशा देओल ने भी योग दिवस पर योगासन करते हुए फोटो शेयर की है. 

इंटरनेशनल योग दिवस पर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने भी अपनी फोटो फैन्स के साथ साझा की है.

करीना कपूर ने तैमूर अली खान, जेह और सैफ अली खान की फोटो शेयर की है जिसमें बाप-बेटा योग दिवस पर योग करते नजर आ रहे हैं. 

हिना खान ने भी योग दिवस पर योग करते हुए फोटो शेयर की हैं. सोहा अली खान ने भी बेटी और पति कुणाल खेमू के साथ पोज देते हुए फोटो शेयर की है.
 

Advertisement

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threat: धमकी भरे मेल्स भेजने के मामले में Delhi Police का बड़ा खुलासा