जब किंग ऑफ रोमांस ने किया म्यूजिक के किंग को घुटनों पर बैठकर प्रपोज, वायरल हो रहा शाहरुख और दिलजीत का थ्रोबैक वीडियो

शाहरुख खान को बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस की उपाधि ऐसे ही नहीं दी गई, वो वाकई इसके बादशाह हैं, अगर यकीन नहीं आता तो इस वीडियो को देख लीजिए. लड़कियां ही नहीं अपने अंदाज से तो बॉलीवुड के बादशाह है लड़कों का भी दिल जीत लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घुटनों पर बैठकर शाहरुख खान ने म्यूजिक के किंग को किया प्रपोज
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं. दरअसल वो हाल ही में कोचेल्ला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने हैं. उन्होंने इस दौरान जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और अपने पंजाबी गानों से समा बांध दिया. इस बीच दिलजीत दोसांझ का एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान घुटने में बैठकर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.

जब किंग ऑफ रोमांस ने किया दिलजीत दोसांझ को प्रपोज 

पीटीसी पंजाबी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर हाल ही में एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो एक इंटरव्यू के दौरान का है, जहां पर दिलजीत दोसांज शाहरुख खान का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तब का है जब किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख़ खान अपनी फिल्म दिलवाले को प्रमोट करने के लिए PTC पंजाबी चैनल पर पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान एकदम से घुटने पर बैठ गए, जिसके बाद दिलजीत दोसांझ खड़े होने लगे तो शाहरुख ने उन्हें बैठा दिया और घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया और कहा कि दिलजीत आई लव यू फ्रॉम द कोर ऑफ माय माइंड (I love You from the core of my mind).

Advertisement

वायरल हुआ रोमांस किंग और म्यूजिक किंग का वीडियो

रोमांस के किंग शाहरुख खान और म्यूजिक के किंग दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कोई इस पर दिलजीत पाजी के रिएक्शन पर कमेंट कर रहा है, तो कोई शाहरुख की तारीफ कर रहा है कि किंग ऑफ रोमांस किसी के साथ भी रोमांस कर सकते हैं. दूसरी ओर दिलजीत की बात की जाए तो हाल ही में वो काले कलर का पठानी सूट, काली पगड़ी और पीले ग्लव्स पहने कोचेल्ला म्यूजिक फेस्टिवल 2023 में अपनी परफॉर्मेंस देते नजर आए थे. उनकी इस परफॉर्मेंस का जलवा हर जगह छाया और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और आलिया भट्ट ने भी इस परफॉर्मेंस की तारीफ की.

Advertisement

Kiara Advani, Palak Tiwari और Rasha Thadani एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा