क्रेजी फैन के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रेजी फैन्स से मिले कार्तिक आर्यन
बीच सड़क पर कही ये शायरी
जोर-जोर से हंसने लगे कार्तिक
सपना चौधरी से रिपोर्टर ने कह दी ऐसी बात, झट से बोलीं- मुझे लाइन मार रहे हो...Video हुआ वायरल
बता दें, कार्तिक आर्यन ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों समय काफी मजाकिया है. सामाजिक और इंडस्ट्री के सभी इवेंट्स पर भी वो हमेशा हस्ते हुए नजर आते है, और उनके सामने आने वाले सभी सवालों का सरलता से जवाब देते है. वह यहां तक कि सभी फोटोग्राफर के भी पसंदीदा भी है और हमेशा उनकी मिलियन डॉलर वाली मुस्कुराहट से उनका चेहरा चमकता है और हमें अपने एंटीक्स पोज़ के साथ कुछ यादगार तस्वीर देते है. उनके चारों ओर कभी भी एक सुस्त क्षण नहीं होता, कार्तिक इतने एनर्जेटिक है की चारों और खुशनुमा माहौल बना देते है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कोई ऐसा व्यक्ति है जिसने कार्तिक आर्यन को शॉक में छोड़ दिया है और कैसे.
देखें Video-
'शकीला' के फर्स्ट लुक ने किया सरप्राइज, एडल्ट स्टार के लिए दी ये टैग लाइन
कार्तिक आर्यन इस प्रशंसक को चकित होकर देखते हैं. इस वीडियो ने 24 घंटों के अंदर 12 मिलियन व्यूज को पार कर लिए थे. ऐसा लगता है जैसे कार्तिक के प्रशंसक इसे लूप पर देख रहे हैं और हंसी के साथ फर्श पर लोटपोट हो रहे हैं. वर्तमान में अभिनेता लुका चुप्पी के लिए शूटिंग समाप्त कर दिया और जल्द ही अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे. दिलचस्प बात यह है कि यह किरिक पार्टी की रीमेक या इम्तियाज अली की अगली आवाज़ होगी, दोनों दिलचस्प हैं और हमें यकीन है कि अभिनेता अपनी रोकिंग पर्फोमन्स जरूर देंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar से बड़ी खबर, Dal Lake में गिरा मलबा | Operation Sindoor