RCB को PBKS ने हराया, तो बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा, बोले- ब्रो विराट कोहली आपने टेस्ट मैच...

बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विराट कोहली (Virat Kohli)
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) को शुक्रवार को खेले गए आईपीएल (IPL 2021) के मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (PBKS) ने आसानी से हरा दिया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी धीमी बल्लेबाजी की. अब इसको लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने उनपर निशाना साधा है. उनका कहना है कि टी-20 मैच में विराट कोहली ने टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी की है. एक्टर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट किया: "ब्रो विराट कोहली (Virat Kohli) आप सचमुच महान खिलाड़ी हो. आज आपने टी-20 मैच को टेस्ट की तरह खेला और ये सिर्फ आप ही कर सकते हो. मैच में केवल 5-6 रन बनाने से ये काफी बेहतर है, आपने पिछले 5-6 मैच से ऐसा ही किया है. शानदार." कमाल आर खान ने इस तरह रसीबी (RCB) की हार के लिए विराट कोहली की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया है. कमाल आर खान के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) के हरफनमौला प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. इससे पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नाबाद 91 रन की मदद से पंजाब किंग्स (PBKS) ने पांच विकेट पर 179 रन बनाये. जवाब में सितारों से सजी आरसीबी 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. बरार ने बल्ले के जौहर दिखाते हुए 17 गेंद में 25 रन बनाये और बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन सबसे कीमती विकेट लिये. बरार ने विराट कोहली (35), ग्लेन मैक्सवेल (0)और एबी डिविलियर्स (3) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पंजाब की जीत तय की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India