केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को हरियाणा में एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल की खुद से जुड़ी बहुत ही अहम जानकारी शेयर की. नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में खाना बनाने और लेक्चर देने की शुरुआत की. जिससे उन्हें अब अच्छी-खासी कमाई भी होने लगी है. उनकी इस बात पर बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट कमाल आर खान ने भी रिएक्शन दिया है. कमाल आर खान का ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक नितिन गडकरी ने कहा, 'कोविड काल में मैंने दो काम किए. पहला घर पर खाना बनाना शुरू किया और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये लेक्चर देने शुरू किए. मैंने ऑनलाइन कई लेक्चर दिए. जिन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया. जबरदस्त व्यूअरशिप की वजह से यूट्यूब मुझे हर महीने चार लाख रुपये का भुगतान करता है.' इस तरह नितिन गडकरी ने इस तरह अपने बारे में नई जानकारी पेश की.
नितिन गडकरी की इस बात को लेकर किए गए एएनआई के ट्वीट को शेयर करते हुए कमाल आर खान ने लिखा, 'ये तो सही बिजनेस चालू कर दिया सर आपने.' केआरके इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं, और नितिन गडकरी की इस बात पर सब अपने-अपने तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि कमाल आर खान दुबई में रहते हैं, और लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. केआरके बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं, और अपने गर्म तेवरों की वजह से सुर्खियों में भी रहे थे. वह बॉलीवुड में 'देशद्रोही' फिल्म बना चुके हैं और उसमें लीड रोल में भी थे.