छोटे बच्चे की तरह एयरपोर्ट पर मस्ती करते नजर आए बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन, फैन्स बोले- दिल तो बच्चा है जी...

अजय देवगन का एक ऐसा ही फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एयरपोर्ट पर बच्चे की तरह मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो अजय देवगन के अंदर कोई छोटा बच्चा आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पहले नहीं देखा होगा बॉलीवुड के सीरियस हीरो अजय देवगन का मस्ती भरा अंदाज़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को उनके सीरियस लुक और किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में कई एक्शन फिल्में की हैं, जिसमें उनके दमदार रोल की तारीफ की गई है. हालांकि, अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की होती है. फिल्म 'गोलमाल' के हर पार्ट में उन्होंने धमाकेदार एक्टिंग की है. अब इस एक्टर का एक ऐसा ही फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो एयरपोर्ट पर बच्चे की तरह मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो अजय देवगन के अंदर कोई छोटा बच्चा आ गया है.

मिस्टर सीरियस बने फनी मैन

इंस्टाग्राम एकाउंट विरल भयानी ने हाल ही में अजय देवगन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर अजय देवगन एक ट्रॉली बैग पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और एक बच्चे की तरह उसे चला कर खुश हो रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि''मैं सबसे पहले इमीग्रेशन लाइन में पहुंच जाउंगा #ajaydevgan.' इसके साथ ही इसपर फनी फेस वाली इमोजी भी शेयर की गई है. सोशल मीडिया पर मिस्टर सीरियस अजय देवगन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 37.2K यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं नेटीजन्स इसपर खूब सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- 'दिल तो बच्चा है जी.' तो वहीं दुसरे ने भी लिखा 'बोलो जुबा केसरी.' इसी तरह से कई सारे मजेदार कमेंट वायरल वीडियो पर किए गए हैं.

Advertisement

वर्कफ्रंट

अजय देवगन के काम की बात की जाए तो वो सालों से विमल पान मसाला का ऐड करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसे लेकर उन्हें हर बार ट्रोल भी किया जाता है. इसके अलावा उनकी फिल्मों की बात की जाए तो हाल ही में वे रनवे-34 फिल्म में नजर आए थे. इसके अलावा उनकी दृश्यम-2, थैंक गॉड और सर्कस फिल्म 2022 के अंत तक रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Van Attacked: AAP कार्यकर्ताओं पर हमले की शिकायत पर Delhi Police ने तोड़ी चुप्पी
Topics mentioned in this article