पर्दे के पीछे के ये हैं असली हीरो, सलमान, शाहरुख और ऋतिक के बॉडी डबल्स लुक और पर्सनालिटी में नहीं हैं किसी से कम, एक्शन सीन्स में डाल देते हैं जान

हीरो का ये अनडिफीटेबल अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता है. आपको क्या लगता है स्क्रीन पर ये स्टंट वाकई फिल्मों के टॉप के हीरो करते हैं. अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं. असल में ये काम करते हैं उन स्टार्स के बॉडी डबल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है आपके फेवरेट स्टार्स के बॉडी डबल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो का एक्शन करते दिखना यानी कि वो सबसे दमदार शख्स होना. जो हर तरह के जोखिम भरे करतब को बहुत आसानी से कर जाता है. कभी एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगाना तो कभी तेज रफ्तार गाड़ी को दौड़ लगा कर पकड़ लेना. अपने से ज्यादा हेवी वेट विलेन को दो घूंसों में चित कर देना. हीरो का ये अनडिफीटेबल अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता है. आपको क्या लगता है स्क्रीन पर ये स्टंट वाकई फिल्मों के टॉप के हीरो करते हैं. अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं. असल में ये काम करते हैं उन स्टार्स के बॉडी डबल.

हसित सवानी

हसित सवानी वो शख्स हैं, जिन्होंने फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान के बॉडी डबल का काम किया था. उन्होंने शाहरुख खान के बदले फिल्म के शानदार स्टंट परफॉर्म किए. जिनकी पिक्स उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर की.

Advertisement

प्रशांत वालदे

प्रशांत वालदे खुद को एक एंटरटेनर बताते हैं. उनका सोशल मीडिया का बायो उन्हें परफॉर्म भी बताता है. प्रशांत वालदे ने कुछ फिल्मों में शाहरुख कान के बॉडी डबल की जिम्मेदारी अदा की है.

Advertisement

मंसूर अली खान

फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन के स्टंट काफी पसंद किए गए थे. खासतौर से फिल्म में उनकी मड फाइट काफी हिट हुई थी. ये सीन ऋतिक रोशन की जगह उनके बॉडी डबल मंसूर अली खान ने पूरे किए थे.

Advertisement
Advertisement

परवेज काजी

परवेज काजी को देखकर शायद आप भी गच्चा खा जाएं. हूबहू सलमान खान जैसी चाल. उन्हीं की तरह बोलने का अंदाज. ये खासियत है परवेज काजी की. उनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी ऐसे कई वीडियोज हैं जिसमें वो सलमान खान के अंदाज में दिख रहे हैं. वो सलमान खान के लिए कई फिल्मों में बॉडी डबल का काम भी कर चुके हैं.

गीता टंडन

हीरोज की तरह हीरोइन्स को बॉडी डबल की जरूरत पड़ती है. वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म सिटाडेल: हनी एंड बनी में आपने सामंथा रुथ प्रभु को बहुत सारे स्टंट करते हुए देखा होगा. असल में उनकी जगह पर ये स्टंट गीता टंडन ने परफॉर्म किए थे.

Featured Video Of The Day
Caste Census और Reservation बढ़ाने का नारा Congress के काम आएगा? | NDTV Election Cafe | BJP