धर्मेंद्र को नामंजूर था बॉबी देओल का ये इश्क, पापा की जिद की खातिर टूटा बेटे का दिल

धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल अपने शुरुआती दौर में फिल्मों के साथ साथ अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. उस दौर की एक हिट एक्ट्रेस पर बॉबी देओल कुछ इस कदर फिदा थे कि उनसे शादी करने को भी तैयार थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र को नामंजूर का बॉबी देओल का ये इश्क, इस वजह से टूटा दिल
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल अपने शुरुआती दौर में फिल्मों के साथ साथ अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. उस दौर की एक हिट एक्ट्रेस पर बॉबी देओल कुछ इस कदर फिदा थे कि उनसे शादी करने को भी तैयार थे. ये एक्ट्रेस थीं नीलम जिनके साथ अपने रिलेशन को लेकर बॉबी देओल काफी सीरियस थे. कहा जाता है कि बॉबी देओल और नीलम कोठारी एक दूसरे से शादी करने को बिल्कुल तैयार थे. लेकिन बॉबी देओल के पिता और गुजरे जमाने के हीरो धर्मेंद्र ने उनकी तमन्नाओं पर पानी फेर दिया. पांच साल तक सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बावजूद बॉबी देओल अपनी मोहब्बत को हासिल नहीं कर सके.

शादी के खिलाफ थे धर्मेंद्र

जिस वक्त बॉबी देओल का करियर शुरू हो रहा था उस वक्त नीलम कोठारी पहले से ही फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम बन चुकी थी. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी फिल्मी पर्दे पर बेहद हिट थी. नीलम कोठारी और बॉबी देओल करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में भी रहे थे. हालांकि दोनों के एक नहीं होने की वजह धर्मेंद्र बताए जा रहे हैं. अटकले थीं कि धर्मेंद्र ये बिल्कुल नहीं चाहते थे कि बॉबी देओल किसी ऐसी लड़की से शादी करें जो फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हो. वो ऐसी लड़की को अपने घर की बहू बनाना चाहते थे जो फिल्मों में काम न करती हो. पापा की इस ख्वाहिश को देखते हुए बॉबी देओल ने नीलम कोठारी से शादी नहीं की.

आपसी सहमति से टूटा रिश्ता

एक इंटरव्यू में नीलम कोठारी अपने इस अफेयर पर खुलकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि बॉबी देओल और नीलम कोठारी आपसी सहमति से अलग हुए थे. हालांकि इस ब्रेकअप के बाद नीलम कोठारी काफी दिनों तक सदमे में रही थीं. लेकिन फिर उन्होंने मूव ऑन किया. अब नीलम कोठारी अपने ज्वैलरी बिजनेस में बिजी हैं. उनकी दो शादियां हुईं पहली ऋषि सेठिया से और दूसरी समीर से. बॉबी देओल की शादी भी तान्या देओल से हुई. जो खुद एक बिजनेस वुमेन हैं. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Press Conference में क्यों किया Brazlilian Model का जिक्र ? | Election Commission