रूस-यूक्रेन संकट: वायरल हुआ बॉबी देओल का रूसी सेना को गच्चा देने वाला वीडियो, फैन्स के यूं आए रिएक्शन

रूस ने यूक्रेन पर तीन ओर से हमला बोल दिया है. यह हमला यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों डोंटेस्क और लुहांस्क के अलावा बेलारूस, क्रीमिया प्रायद्वीप क्षेत्र से किया गया है. इसी बीच बॉबी देओल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूस-यूक्रेन संकट के बीच बॉबी देओल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

रूस ने यूक्रेन पर तीन ओर से हमला बोल दिया है. यह हमला यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों डोंटेस्क और लुहांस्क के अलावा बेलारूस, क्रीमिया प्रायद्वीप क्षेत्र से किया गया है. इसी बात की लंबे समय से आशंका जताई जा रही थी. लेकिन इन गंभीर हालात के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बॉबी देओल की फिल्म 'प्लेयर्स' का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल किस तरह अपने मिशन को कामयाब बनाने के लिए रूसी सेना को गच्चा दे रहे हैं. इस तरह युद्ध के हालात के बीच इस वीडियो को फैन्स अपने-अपने तरीके से शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि एक समय की बात है जब बॉबी देओल ने अकेले ही रूसी सेना को गच्चा दे दिया था.

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देने के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने  बताया है कि रूसी सेना यूक्रेन के अहम सैन्य ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है. रूस के निशाने पर यूक्रेन का इंफ्रास्ट्रक्चर है, एयर डिफेंस फेसिलिटीज़ हैं, मिलिट्री एयफील्ड और सेना के हवाईढ़ांचे को भी रूस अपने हथियारों से निशाने पर ले रहा है. रूस के हमले के बाद से दुनिया भर में तहलका मच गया है, और कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. 
 

बहुत समय बाद मुंबई में एक साथ नजर आए अनुष्का और विराट

Featured Video Of The Day
Delhi High Court Threat Update: बम की धमकी के बाद कैसा है दिल्ली हाई कोर्ट का माहौल? | Top News