Bobby Deol के 'लव हॉस्टल' के लुक पर फिदा हुए फैन्स, बोले- बवाल, आग लगा दी बॉब

बॉबी देओल की फिल्म 'लव हॉस्टल' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है और बॉबी के इस लुक को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉबी देओल की 'लव हॉस्टल' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म और ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना सिक्का जमाया है. लोहा मनवाया है. हाल ही में Bobby Deol ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'लव हॉस्टल' में लुक को शेयर किया है. जब से लाखों दिलों की धड़कन बॉबी देओल ने विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के साथ लव हॉस्टल के लिए घोषणा की खबर को साझा कर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया, तब से उनके प्रसंशको के बीच उत्सुकता बढ़ गई है. यही नहीं, फैन्स के उनके लुक को लेकर जोरदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

लव हॉस्टल में बॉबी देओल के साल्ट और पेपर लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका यह लुक उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. यह पहली बार है कि बॉबी साल्ट और पेपर लुक में नजर आ रहे हैं, उनके इस लुक को देख उनके फैंस ने उनके कॉमेंट बॉक्स में कमेंट्स करना शुरू कर दिया. कोई उनके लुक को बवाल बता रहा है तो एक पैन ने लिखा है, 'आग लगा दी बॉब.' इस तरह बॉबी देओल की जमकर तारीफ हो रही है.

बॉबी देओल काले रंग के पठानी कुर्ता और साइड में चाकू निश्चित रूप से हम सभी को यह अहसास दिला रहा है कि वह Love Hostel में खतरनाक अंदाज में नजर आने वाले हैं. बता दें कि लव हॉस्टल में विक्रांत मैस्सी और सान्या मल्होत्रा भी है, फिल्म 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को शंकर रमन ने डायरेक्ट किया है और लव हॉस्टल को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. 

करिश्मा तन्ना का प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी सेरेमनी से हुई शुरुआत

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट