बॉबी देओल को 1997 में हो गया था कोरोना का अंदाजा, ऐश्वर्या राय का भी किया था स्वाब टेस्ट- देखें Video

बॉबी देओल (Bobby Deol) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें 1997 में ही कोरोना वायरस का पता चल गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बॉबी देओल (Bobby Deol) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कोरोना के नए-नए मामले देश में सामने आ रहे हैं. कोरोना को लेकर बॉलीवुड कलाकार भी लगातार लोगों को दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें 1997 में ही कोरोना वायरस का पता चल गया था. इतना ही नहीं, वह वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से लेकर ऐश्वर्या राय का स्वाब टेस्ट भी करते हुए नजर आए.

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है, साथ ही फैंस को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह भी दी है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "अब तो दिशा-निर्देशों का पालन कर लो..." वीडियो में बॉबी देओल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह देते हैं. इसके बाद वह अपने एक सीन में फेस मास्क लगाए तो कहीं क्वारंटीन रहने के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही एक क्लिप में वह हैंड वॉश भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

बॉबी देओल (Bobby Deol) के करियर की बात करें तो आखिरी बार वह आश्रम में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने बाबा का किरदार निभाया था, जिसने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आश्रम के अलावा बॉबी देओल लव हॉस्टल और केस ऑफ 83 में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. बॉबी देओल की एक्टिंग ने इन सभी सीरीज में फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉबी देओल जल्द ही एनिमल फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi