बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अब तक कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार कर चुके हैं. बीते कुछ वक्त से वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय हैं. बॉबी देओल वेब सीरीज आश्रम और फिल्म लव होस्टल में काम पर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. आश्रम में जहां उन्होंने शातिर और चालाक बाबा निराला का रोल किया है. वहीं फिल्म लव होस्टल में वह क्रर डागर का किरदार कर चुके हैं. बॉबी देओल के इन दोनों किरदार को खूब पसंद किया गया है. अभिनेता को इस किरदार को करने के लिए जहां काफी संघर्ष करना पड़ा वहीं उन्होंने इसके साथ रिस्क भी लिया. बॉबी देओल की 'लव हॉस्टल' का टेलीविजन प्रीमियर 2 जुलाई को ऐंड पिक्चर पर होने जा रहा है.
बॉबी देओल ने हाल ही में एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ओटीटी पर अपने करियर और किरदारों को लेकर ढेर सारी बातें कीं. वेब सीरीज आश्रम और फिल्म लव होस्टल में अलग-अलग किरदार करने पर बॉबी देओल के करीबियों का कैसा रिएक्शन था इसको लेकर अभिनेता ने खुलासा किया. बॉबी ने बताया है कि फैंस के अलावा उनके माता-पिता के दोस्तों को भी उनका किरदार खूब पसंद आया था.
अभिनेता ने कहा, 'पहले मुझे ऐसे किरदार करने को लेकर डर था. क्योंकि फैंस अपने हीरो को पुरानी इमेज से अलग नहीं देखना चाहते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं ओटीटी पर फैंस भी चाहते हैं कि उनके पसंदीदा एक्टर भी अलग-अलग किरदार करें. इसके अलावा शायद इस चीज का जो डर था वो डर नहीं रहा मुझमें कि लोग उस रोल को स्वीकार करें या नहीं. बाकी एक बार आप ठान लो की आपको जो करना है वो करो, फिर लोग और फैंस भी खूब पसंद करते हैं.'
बॉबी देओल ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा फैंस के अलावा मेरी फैमिली ने, घरवालों के दोस्तों ने पसंद किया. मेरी मां की सहेलियों और पापा के दोस्तों ने भी खूब पसंद किया. भैया के दोस्तों ने भी मेरे किरदारों को खूब पसंद किया.' इसके अलावा बॉबी देओल ने और भी ढेर सारी बातें कीं.