पठान-जवान से लेकर कल्कि 2898 एडी सभी के एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ेगी बॉबी देओल की ये फिल्म, इस दिन हो रही है रिलीज

इस साल कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाका मचाया. लेकिन अब इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने बॉबी देओल की एक फिल्म आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bobby Deol Kanguva पठान-जवान से लेकर कल्कि 2898 एडी सभी के एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ेगी बॉबी देओल की ये फिल्म
नई दिल्ली:

पिछले एक-दो सालों में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. पिछले साल शाहरुख खान की दो फिल्म पठान और जवान रिलीज हुई थी. इस दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं इस साल कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाका मचाया. लेकिन अब इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने बॉबी देओल की एक फिल्म आ रही है. जिसका नाम कंगुवा है. 

कंगुवा अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और यह फिल्म इतनी स्क्रीन पर रिलीज हो रही है कि आसानी से पहले ही दिन पठान, जवान कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को हिला सकती है. दरअसल कंगुवा 11,500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'कंगुवा 14 नवंबर को दुनियाभर में 11,500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.' 

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 8 हजार और जवान 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. जबकि प्रभास  की फिल्म कल्कि 2898 एडी 82 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. ऐसे में कंगुवा की ज्यादा स्क्रीन होने का फायदा फिल्म को जरूर मिलने वाला है. गौरतलब है कि कंगुवा में बॉबी देओल विलेन की भूमिका में हैं. जबकि फिल्म के हीरो साउथ के सुपरस्टार सूर्या है. वहीं कंगुवा की हीरोइन दिशा पाटनी हैं. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Former Finance Minister P Chidambaram ने बजट में Tax छूट को लेकर कही ये बात