एक नहीं दो नहीं 13 बार बदल चुकी है बॉबी देओल की फिल्म रिलीज डेट, अब देखें 14वीं बार क्या होता है

पावर स्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म हरि हर वीर मल्लू की रिलीज डेट में बार-बार देरी ने फैंस को निराश कर दिया है. फिल्म के निर्माताओं ने अब तक कई बार रिलीज डेट की घोषणा की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक नहीं दो नहीं 13 बार बदल चुकी है बॉबी देओल की फिल्म रिलीज डेट
नई दिल्ली:

पावर स्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म हरि हर वीर मल्लू की रिलीज डेट में बार-बार देरी ने फैंस को निराश कर दिया है. फिल्म के निर्माताओं ने अब तक कई बार रिलीज डेट की घोषणा की, लेकिन हर बार इसे टाल दिया गया. हाल ही में सिने कॉर्न डॉट कॉम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म की समयरेखा साझा की, जिसके बाद फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की. फिल्म की घोषणा जनवरी 2020 में हुई थी, और तब से लेकर अब तक कई अपडेट्स सामने आए हैं. 

प्री-लुक पोस्टर सितंबर 2020 में, पहला ग्लिम्प्स मार्च 2021 में, और दूसरा ग्लिम्प्स सितंबर 2022 में रिलीज हुआ. पहली रिलीज डेट संक्रांति 2022 के लिए तय की गई थी, लेकिन इसे बदलकर समर 2023 कर दिया गया. इसके बाद मई 2024 में टीजर रिलीज हुआ, और रिलीज डेट को समर 2024, फिर दिसंबर 2024, मार्च 2025, और अब 9 मई 2025 तक बढ़ा दिया गया. फिल्म का पहला सिंगल 17 जनवरी 2025 और दूसरा सिंगल 24 फरवरी 2025 को रिलीज हुआ.

फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि वे इस इंतजार से थक चुके हैं. एक फैन ने लिखा, “यह इंतजार अब हद से ज्यादा हो गया है, कृपया फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दें.” एक अन्य ने टिप्पणी की, “यह फिल्म मेरे इंटरमीडिएट के पहले साल से रिलीज होने वाली थी, अब मैं इंजीनियरिंग पूरा कर चुका हूँ, लेकिन फिल्म अभी तक नहीं आई.”

Advertisement

हरि हर वीर मल्लू एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं, और बॉबी देओल, निधि अग्रवाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि मई 2025 में फिल्म रिलीज हो, लेकिन बार-बार की देरी ने उनके सब्र की परीक्षा ले ली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai News: मुंबई में 16 साल के नाबालिग ने मचाया 'ताडंव', चालक को दी जान से मारने की धमकी...