एनिमल में रणबीर कपूर से पिटने के लिए बॉबी देओल ने जमकर किया था मेकअप, खुद को ऐसे किया था तैयार

एनिमल फिल्म में भले ही बॉबी देओल कुछ ही मिनटों के लिए नजर आए हों लेकिन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. इस गेटअप में आने के लिए बॉबी देओल कैसे तैयार हुए वो भी जान लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर कपूर से पिटने के लिए कुछ इस तरह तैयार हुए थे बॉबी देओल
नई दिल्ली:

एनिमल मूवी में जमाल कुडू बनकर छा जाने वाले बॉबी देओल तो आपको याद ही होंगे. एनिमल मूवी को रिलीज हुए करीब एक साल हो चुका है. इस फिल्म के सिक्वेल को लेकर भी बहुत सी बातें होती रही हैं. लेकिन एक बात जो हर बार कॉमन होती है वो ये कि इस फिल्म में बॉबी देओल ने लाजवाब काम किया था. और वो अबरार के कैरेक्टर में बड़े धांसू लगे थे. भले ही बॉबी देओल कुछ ही मिनटों के लिए नजर आए हों लेकिन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. इस गेटअप में आने के लिए बॉबी देओल कैसे तैयार हुए वो भी जान लीजिए.

कैसे बने अबरार?

अबरार बनने के लिए बॉबी देओल को अलग अलग सीन के लिए अलग अलग गेटअप लेने पड़े. खासतौर से रनवे पर हुई जंग में उनका गेटअप बहुत खास था, जिसमें वो पूरी तरह से खून से सने नजर आते हैं. इस गेटअप में ढलने के लिए बॉबी देओल के मेकअप पर बहुत ध्यान दिया गया. जिसका एक बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं बॉबी देओल के चेहरे पर अलग अलग जगह लाल रंग लगाया जा रहा है ताकि वो खून से लथपथ नजर आएं. एक मेकअप आर्टिस्ट उनके चेहरे पर खून लगाती दिख रही है. चेहरे के अलावा बॉबी देओल की शर्ट पर भी खून दिख रहा है.

Advertisement

क्या थी फिल्म की कहानी?

एनिमल मूवी एक पिता और बेटे के प्यार की कहानी है. जिसमें अनिल कपूर पिता की भूमिका में है और उनके बेटे हैं रणबीर कपूर, अनिल कपूर के दुश्मन इस फिराक में हैं कि किसी तरह उनकी जान ले लें. और रणबीर कपूर हर हाल मे अपने पिता के दुश्मनों को खत्म कर देना चाहते हैं. बॉबी देओल भी अनिल कपूर के दुश्मनों में से एक हैं. जिन्हें रणबीर कपूर बहुत बेरहमी से खत्म कर देते हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सियासत के बीच Pakistan वाला आतंकी कनेक्शन कैसे निकला | NDTV India