सनी देओल के दिल पर छाया एनिमल के अबरार का गाना, भाई बॉबी देओल के 'जमाल कुडू' पर डांस करने खुद को नहीं रोक पाए तारा सिंह

छोटे भाई की फिल्म के 'जमाल कुडू' गाने पर अब सनी देओल ने भी डांस किया है. अपने डांस के वीडियो को गदर 2 के तारा सिंह ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सनी देओल के दिल पर छाया एनिमल के अबरार का गाना
नई दिल्ली:

बॉबी देओल ने इस साल फिल्म एनिमल से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की है. उन्होंने फिल्म में विलेन का रोल किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. एनिमल में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के फाइट सीन के अलावा अबरार यानी बॉबी देओल के डांस को भी खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक्टर की एंट्री ईरानी गाने 'जमाल कुडू' के साथ होती है. एनिमल में बॉबी देओल इस गाने में सिर पर शराब का गिलास रख डांस करते हुए नजर आते हैं, जिसे सिनेमाघरों में जमकर पसंद किया जा रहा है.

छोटे भाई की फिल्म के 'जमाल कुडू' गाने पर अब सनी देओल ने भी डांस किया है. अपने डांस के वीडियो को गदर 2 के तारा सिंह ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. दरअसल हाल ही में सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को क्रिसमस विश किया. यह वीडियो खुद उनका है, जिसमें वह छोटे भाई बॉबी देओल के 'जमाल कुडू' पर डांस कर रहे हैं.

वीडियो में सनी देओल अपने फेवरेट टेडी बीयर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वह बिल्कुल क्रिसमस सेलिब्रेशन के मूड में दिख रहे हैं. वहीं सनी देओल के वीडियो के बैकग्राउंड एनिमल का 'जमाल कुडू' गाना बजा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पसंदीदा टेडी बियर के साथ क्रिसमस मनाया.' सोशल मीडिया पर सनी देओल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Green पटाखों से हट सकता है Ban, क्या बोलीं CM Rekha Gupta ? | Crackers | Diwali 2025