एनिमल के अबरार पर चढ़ा सफलता का नशा, एयरपोर्ट पर फैन को दिया धक्का, लोग बोले- 'ये असली एनिमल है'

एनिमल की सफलता का नशा बॉबी देओल के सिर चढ़ गया है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में बॉबी देओल के बर्ताव में देखने को मिला है, जो अपने एक फैन को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एनिमल के अबरार पर चढ़ा सफलता का नशा
नई दिल्ली:

बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल से एक बार फिर से शानदार वापसी की है. फिल्म में उनके अबरार के किरदार ने हर किसी को होश उड़ा दिए हैं, मुंह से एक शब्द निकाले बिना ही बॉबी देओल ने खूंखार विलेन को रोल की अलग छाप छोड़ दी है. लेकिन लगाता है कि एनिमल की सफलता का नशा सिर चढ़ गया है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में बॉबी देओल के बर्ताव में देखने को मिला है, जो अपने एक फैन को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. 

बॉलीवुड शादीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉबी देओल का एक वीडियो शेयर किया है. एनिमल एक्टर का यह वीडियो एयरपोर्ट का है. जिसमें वह एयरपोर्ट में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान बॉबी देओल का एक फैन सामने आता है. एक्टर उसे धक्का लेकर साइड करते हुए आगे निकलते चले गए. सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, 'यह असली एनिमल है'. दूसरे ने लिखा, 'सफलता सिर चढ़कर बोल रही है'. अन्य ने लिखा, भाई का करियर 2.0 पर है.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सनी देओल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की. इस दौरान उन्होंने छोटे भाई बॉबी देओल की फिल्म एनिमल की जमकर तारीफ की, लेकिन सनी देओल ने एनिमल की कुछ चीजों को खराब बताया, जो उन्हें पसंद नहीं आईं. एक्टर ने कहा, 'मैं सच में बॉबी के लिए खुश हूं. मैंने एनिमल देखी है और मुझे यह पसंद आयी, यह एक अच्छी फिल्म है. कुछ चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं आईं, जो मुझे अपनी फिल्मों सहित कई फिल्मों में पसंद नहीं हैं, लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर मुझे पसंद करने या न करने का अधिकार है.

इस साल बॉलीवुड के दो सगे भाइयों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. यह देओल भाई हैं. पहले गदर 2 में सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. इसके बाद उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने भी फिल्म एनिमल से धमाल मचाया हुआ है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल में बॉबी देओल के अबरार वाले रोल ने दर्शकों के बीच एक अलग छाप छोड़ी है और फिल्म हर दिन शानदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है. इस बीच सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी की फिल्म एनिमल का रिव्यू किया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Weather: सड़कें बनीं स्विमिंग पूल, लगा महाजाम, बारिश में फिर बेबस दिखी दिल्ली | Rain Alert