मां के गहने लेकर घर से भाग गई थी बॉबी, मां ने दम तोड़ते हुए दिया था श्राप, 'तेरा सत्यानाश हो जाए'

बॉलीवुड कलाकारों की आप बीती बहुत हैरान कर देने वाली होती है. कुछ कलाकारों को अपने संघर्ष के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो कुछ अपने परिवार की वजह से मुश्किलों से गुजरते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां के गहने लेकर घर से भाग गई थी बॉबी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉलीवुड अभिनेत्री बॉबी डार्लिंग ने अपनी मां की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया और इस बात का खुलासा किया है।
  • बॉबी ने बताया कि 1988 में उन्होंने अपनी मां के गहने चांदनी चौक के बाजार में बेच दिए थे, जो उनकी मां के लिए बहुत खास थे.
  • बॉबी ने कहा कि वे 12वीं में फेल हो गईं तो उनके पिता जो अंग्रेजी शिक्षक हैं, उन्हें मार सकते थे, इसलिए उन्होंने गहने बेचने का फैसला किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कलाकारों की आप बीती बहुत हैरान कर देने वाली होती है. कुछ कलाकारों को अपने संघर्ष के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो कुछ अपने परिवार की वजह से मुश्किलों से गुजरते हैं. आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाले हैं, जो हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उसका नाम बॉबी डार्लिंग है.

बॉबी डार्लिंग ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. बॉबी डार्लिंग ने अपनी मां की मौत को लेकर कहा, 'मैं अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं. मैं 1988 में अपने घर से अपनी मां के गहने लेकर भाग गई थी और मैंने वो गहने चांदनी चौक के बाजार में बेच दिए थे. बॉबी ने नम आंखों से कहा कि वो मेरी मां की शादी के गहने थे जिनसे उन्हें बहुत लगाव था क्योंकि वो गहने उनकी मां ने उन्हें दिए थे.'

बॉबी डार्लिंग ने आगे कहा, 'मैं एक ट्रैवल एजेंट के पास गई और उससे कहा कि अगर मैं 12वीं में फेल हो गई तो मेरे पिता मुझे मार देंगे, वह एक अंग्रेजी टीजर हैं. मुझे गहनों से 30 हजार मिले. जब मैं विदेश से घर लौटी, तो मेरे पिता ने बताया कि मां ने आखिरी वक्त में क्या कहा था. उन्होंने कहा था कि तेरा सत्यानाश हो जाए. और यह सुनते ही मैं टूट गई थी.'

अपनी बात को खत्म करते हुए बॉबी डार्लिंग ने कहा, 'मैं हत्यारी हूं, मैं काम करने के लिए हांगकांग गई थी. मुझे अपनी मां की बहुत याद आती थी. जब मैं घर से भाग गई तो वह बहुत दुखी हो गई थी. मैं अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं. मैं हत्यारी हूं. मुझे अपनी मां की मौत के बारे में एक बुरा सपना आया था. मैं बहुत रोई.'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM Yogi Vs Owaisi में जंग का एलान? बिहार चुनाव का सबसे बड़ा Update | Seemanchal