मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर की बिटिया करने जा रही है बॉलीवुड में डेब्यू, इस OTT पर रिलीज होगी बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी

कावेरी कपूर अपनी फिल्म और ओटीटी यात्रा की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और उनका पहला प्रोजेक्ट कुनाल कोहली की फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कावेरी कपूर स्टारर 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' का फर्स्ट लुक आउट
नई दिल्ली:

कावेरी कपूर अपनी फिल्म और ओटीटी यात्रा की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और उनका पहला प्रोजेक्ट कुनाल कोहली की फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' है. यह उनका पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा, हालांकि कावेरी के लिए कैमरे का सामना करना कोई नई बात नहीं है, उनके पास पहले से ही 4 म्यूजिक वीडियो का अनुभव हैं. और अब, शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेहद प्रतिभाशाली बेटी, फिल्म जगत में भी कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से यूके में की गई है और इसके बारे में अभी तक बहुत कम जानकारी सामने आई है. इस प्रोजेक्ट का पहला लुक आज जारी किया गया है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' 11 फरवरी को ऑनलाइन रिलीज होगी. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कावेरी कपूर अपनी फिल्म करियर की शुरुआत शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम-द नेक्स्ट जेनरेशन' से करेंगी. हालांकि, उन्हें लॉन्च करने का अवसर अब कुणाल कोहली को मिलेगा.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav पर Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान- "समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया..."