आखिर कौन है बड़े मियां छोटे मियां का ये मास्क मैन विलेन, दे चुका है 700 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म

बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को मात देने के लिए एक मास्क मैन देखने को मिलेगा. लेकिन विलेन के मास्क में यह शख्स कौन है क्या आप जानते हैं ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाने कौन है बड़े मियां छोटे मियां का विलेन
नई दिल्ली:

बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में है. बड़े मियां छोटे मियां का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. इस फिल्म का नाम की घोषणा से ही फैंस बड़े मियां छोटे मियां का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को मात देने के लिए एक मास्क मैन देखने को मिलेगा. लेकिन विलेन के मास्क में यह शख्स कौन है क्या आप जानते हैं ? 

बड़े मियां छोटे मियां मास्क में दिख रहा यह विलेन पिछले साल 700 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुका है. साथ ही पर्दे पर अपने अलग किरदारों के लिए जाना जाता है. बड़े मियां छोटे मियां में मास्क का विलेन कोई और नहीं बल्कि सालार में नजर आ चुके साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन साउथ के जाने-माने एक्टर रहे हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का नाम कबीर है, जिससे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भिड़ेंगे. 

Advertisement

पिछले साल पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रभास के साथ फिल्म साल में काम किया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. बड़े मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है. इस साल की ईद अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के नाम होने वाली है.

Advertisement

'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल