भाभी ने ननद को देख '52 गज का दामन' पर किया ऐसा जबरा डांस घरवालों के उड़े होश, लोग बोले- अब पंगा मत लेना

वीडियो में सबसे पहलेननद डांस स्टार्ट करती है, जिसे बगल में खड़ी नई नवेली दुल्हन पहले देखती है. फिर वह ननद के साथ मिलकर इस तरह डांस करती है कि लोगों की नजरें भाभी पर से हटती ही नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ननद भाभी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भाभी और ननद का रिश्ता खट्टा मीठा होता है. कभी दोनों के बीच प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलती है. भाभी ननद के अब तक कई वीडियोज आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. भाभी ननद के वैसे तो कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में भाभी और ननद एक साथ जिस तरह से हरयाणवी गाने '52 गज का दामन' पर डांस कर रही हैं, उसे देखने के बाद यकीनन आप भी डांसिंग मूड में आ जाएंगे.

बता दें, यह वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद है, जिस पर 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज अब तक आए हैं. आप वीडियो के शुरुआत में देख सकते हैं कि सबसे पहले ननद डांस स्टार्ट करती है, जिसे बगल में खड़ी नई नवेली दुल्हन पहले देखती है. फिर वह ननद के साथ मिलकर गाने पर इस तरह डांस करती है कि लोगों की नजरें भाभी पर से हटती ही नहीं है. वीडियो को देखने के बाद लोग भाभी ननद की इस जोड़ी के फैन हो गए हैं. लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 6: Donald Trump | Abu Azmi | Punjab Farmers Protest | Rahul Gandhi | CM Yogi