साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी को अब हिंदी में भी किया जा रहा रिलीज, 12 करोड़ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है 140 करोड़ का कलेक्शन

मलयालम में रिलीज हुई फिल्म 2018 बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है. मलयालम में फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इस फिल्म तो हिंदी भाषा में रिलीज करने का फैसला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी को अब हिंदी में भी किया जा रहा रिलीज
नई दिल्ली:

मलयालम मूवी 2018 पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को समीक्षकों की वाहवाही तो मिली ही, दर्शकों का भी खूब प्यार मिला. फिल्म को जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया. फिल्म 18 दिन में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 140 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और इसका शानदार सफर जारी है. मिन्नल मुरली फेम टोविनो थॉमस, इंद्रन्स, कुंचाको बोबन, अपर्णा बालमुरली, विनीत श्रीनिवासन, आसिफ अली, लाल, नारायण, तन्वी राम, शशिवाड़ा, कलैयारसन, अजु वर्गीस, सिद्दीकी, जॉय मैथ्यू और सुधीश अभिनीत '2018' 26 मई को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. सूत्रों के अनुसार, थ्रिलर का हिंदी संस्करण E4 एंटरटेनमेंट के माध्यम से रिलीज किया जाएगा.

ब्लॉकबस्टर मूवी 2018 रिलीज होने के बाद से दुनिया भर में लगभग 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. जनता की मांग के बाद, केरल सरकार ने सिनेमा हॉल में मल्टी-स्टारर के छह शो आयोजित किए. 2018 मूवी ने केरल में लगभग ₹65.25 करोड़ की कमाई की है. 2018 मूवी के देशव्यापी रिलीज की पुष्टि करते हुए, निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'हमने जो फिल्म बनाई है, उस पर हमें बेहद गर्व है और हमारी फिल्म को अब तक समीक्षकों और दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं. फिल्म पर बरसाए गए प्यार को ध्यान में रखते हुए, हमने अब 2018 मूवी को अपने दर्शकों के लिए देश भर में रिलीज करने का फैसला किया है. हम उत्साहित और आशान्वित हैं कि फिल्म सभी राज्यों में अपनी छाप छोड़ेगी.'

2018 मूवी के मुख्य अभिनेता टोविनो थॉमस ने भी दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा, 'एक टीम के रूप में, हम प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए बहुत खुश हैं. 2018 को जो प्यार अब तक मिल रहा है, यही वजह है कि हम फिल्म को पैन-इंडिया ऑडियंस के लिए लाने के लिए उत्साहित हैं. बॉक्स-ऑफिस नंबरों से अधिक, यह प्रशंसा के शब्द हैं जिन पर मेरी और पूरी टीम की बारिश हो रही है, जो बहुत संतोषजनक है.'

2018 मूवी 2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी बताती है, जब सभी क्षेत्रों के लोग आपदा से बचने के लिए एक साथ आए थे. यह फिल्म प्रभावी रूप से इस संदेश को आगे ले जाती है कि मानवता विपरीत परिस्थितियों पर जीत हासिल कर सकती है. फिल्म संयुक्त रूप से वेणु कुन्नाप्पिली, सी के पद्म कुमार और एंटो जोसेफ द्वारा निर्मित है, और काव्या फिल्म कंपनी द्वारा वितरित की गई है.

न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team