12वीं फेल के बाद अब लुटेरे बने विक्रांत मैसी, ब्लैकआउट का टीजर हुआ रिलीज

विक्रांत मैसी, मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर के दमदार अभिनय वाली यह फिल्म के टीजर में अनील कपूर ने अपनी आवाज़ दी है. इन दिनों विक्रांत मैसी सफलता के शिखर पर है

विज्ञापन
Read Time: 1 min
12वीं फेल के बाद अब लुटेरे बने विक्रांत मैसी
नई दिल्ली:

कॉमेडी से भरपूर जियो स्टूडियोज और 11:11 प्रोडक्शंस फिल्म की फिल्म ब्लैकआउट का टीजर आज अनील कपूर ने  अपने सोशल मीडिया के माध्यम से रिलीज कर दिया है. विक्रांत मैसी, मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर के दमदार अभिनय वाली यह फिल्म के टीजर में अनील कपूर ने अपनी आवाज़ दी है. इन दिनों विक्रांत मैसी सफलता के शिखर पर है, उन्हें आखिरी बार फिल्म '12वीं फेल' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों से काफ़ी सराहना मिली है. 

फिल्म 'ब्लैकआउट' के घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों मैं हैं. इस फिल्म के निर्देशन और फिल्म की कहानी की जिम्मेदारी देवांग शशिन भावसार ने संभाली है. फिल्म में सोशल मिडिया सेंसेशन करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जियो स्टुडियोज प्रस्तुत, 11:11 प्रोडक्शंस फिल्म, ज्योति देशपांडे और नीरज कोठारी निर्मित फिल्म ब्लैकआउट ७ जून २०२४ से जियो सिनेमा पर होगी स्ट्रीमिंग.
 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश