बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, लिखा प्यारभरा पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु हाल ही में पहली बार मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. इसके बाद से बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को बधाई देने का सिलसिला जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिपाशा बसु ने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के सामने शेयर की है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु हाल ही में पहली बार मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. इसके बाद से बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को बधाई देने का सिलसिला जारी है. इस बीच बिपाशा बसु ने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के सामने शेयर की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर बेहद खास तस्वीर शेयर कर बेटी की पहली झलक को दिखाया है. बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में बिपाशा बसु के साथ उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने अपनी बेटी को हाथ में पकड़ा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिपाशा बसु ने खास पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'स्वीट बेबी एंजेल बनाने की हमारी रेसिपी
1) एक क्वाटर कप आप.
2) एक क्वाटर कप मेरा.
3) आधा कप मां का आशीर्वाद और प्यार.
4) जादू की थोड़ी सी टॉपिंग.
5) इंद्रधनुष सार की 3 बूंदें, परी की धूल, यूनिकॉर्न की चमक और दिव्य की सभी चीजें. 
6) मसाला: स्वाद के अनुसार मीठापन और स्वादिष्टता.'

सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु की बेटी की पहली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेत्री के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अभिनेत्री के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि बिपाशा बसु ने 12 नवंबर को बेटी को जन्म दिया. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'हमारे प्यार और मां के आशीर्वाद की भौतिक अभिव्यक्ति अब यहां है और वह दिव्य हैं.'

Featured Video Of The Day
Adani School के छात्र ने रचा इतिहास, बदल दी हजारों जिंदगियां