बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हर सीजन पिछले वाले से जबरदस्त होता है. बिग बॉस का ये सीजन भी काफी मजेदार होने वाला है. शो में हर साल एक ऐसा कंटेस्टेंट आता है जो बवाल काटकर रखता है. हर किसी से लड़ाई, झगड़े और कुछ तो सलमान खान से भी लड़ने से नहीं रुकते हैं. सीजन 19 में भी कुछ ऐसा होने वाला है. दरअसल शो में सीजन 10 की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट आने वाली हैं. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि प्रियंका जग्गा हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कंफर्म किया है.
ये भी पढ़ें: सन ऑफ सरदार 2 डूबी, मैदान भी खाली, अजय देवगन ने पकड़ी अक्षय कुमार की राह, दे रहें बैक टू बैक फ्लॉप
कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट हैं प्रियंका
प्रियंका अपने एग्रेसिव बिहेवियर, पर्सनल अटैक यहां तक कि होस्ट सलमान खान से भी बदतमीजी के लिए जानी जाती हैं. प्रियंका को बीच सीजन में ही शो छोड़ने के लिए कहा गया था. लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी जैसे कंटेस्टेंट के साथ उनके झगड़ों ने उन्हें बिग बॉस के इतिहास की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक बना दिया.
प्रियंका ने शेयर किया पोस्ट
प्रियंका ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा-दस साल पहले, मैं बिग बॉस नाम के एक शो का हिस्सा थी. इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी, लेकिन ये सब आसान नहीं था. होस्ट सलमान खान से मेरी लड़ाई हो गई और मैं चली गई शो से, ग्लैमर की दुनिया से, शोरगुल से. लेकिन अब, अचानक... बिग बॉस ने फिर से बुलावा भेजा है. जी हां, इस सीजन में. वो मुझे वापस चाहते हैं. ये सीज़न पूरी तरह से राजनीति के नाम है. प्रियंका ने आखिरी में लिखा- मैं दुविधा में हूं. क्या मुझे हां कह देना चाहिए? या शांति से वहां से चला जाना चाहिए? अपने दिल से बताओ, तुम क्या सोचते हो.
प्रियंका के इस पोस्ट पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं. लोग ये पोस्ट देखकर सरप्राइज हो रहे हैं. अब देखना होगा प्रियंका इस सीजन में नजर आती हैं या नहीं.