Bigg Boss 16: साजिद खान ने सलमान खान के शो में खोया आपा, इस कंटेस्टेंट को दी गालियां, किए अश्लील इशारे

फिल्ममेकर साजिद खान ने जब से बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया है, तब से वह चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं. साल 2018 में #MeToo कैंपेन के जरिए यौन उत्पीड़न का आरोप झेलने वाले साजिद खान की शो के बाहर काफी आलोचना हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
साजिद खान ने सलमान खान के शो में खोया आपा
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर साजिद खान ने जब से बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया है, तब से वह चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं. साल 2018 में #MeToo कैंपेन के जरिए यौन उत्पीड़न का आरोप झेलने वाले साजिद खान की शो के बाहर काफी आलोचना हो रही हैं. वहीं बिग बॉस 16 के घर में भी उनका व्यवाहर कुछ खास अच्छा नहीं दिख रहा है. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर साजिद खान को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सलमान खान के शो में न केवल गौतम सिंह विग से झगड़ा किया बल्कि उन्हें गालियां दीं और अश्लील इशारे भी किए हैं.

साम, दाम, दंड टास्क के दौरान होस्ट सलमान ने गौतम को घर का राशन त्याग कर कप्तान बनने का विकल्प दिया था. और गौतम ने अपने एलिमिनेशन की चिंता को देखते हुए सलमान खान के इस प्रस्ताव का स्वीकार कर लिया. गौतम के इस फैसले पर बिग बॉस घर के सदस्यों से अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. साजिद खान ने गौतम को 'स्वार्थी' बताया. उन्होंने कहा, 'तुम यह सब घर में सुरक्षित रहने के लिए कर रहे हो, अब तू मेरा किरोध देखेगा.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement

इसके बाद साजिद खान और गौतम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान साजिद ने गौतम को अंगुली से अश्लील इशारा किया और गाली दी. फिर गौतम ने साजिद खान से कहा कि अगर वह लड़ना नहीं चाहते हैं तो उससे दूर रहें. दूसरी ओर, गौतम ने साजिद से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से मना किया. साजिद खान के इस व्यवहार को लेकर अब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है और उनकी आलोचना की है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, उन्हें इस शो में किस लिए लिया है ? दूसरे ने लिखा, 'बेहद भद्दा.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर साजिद खान को ट्रोल किया है. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा योगा क्‍लास के बाहर हुईं स्‍पॉट, हाथ हिलाकर किया पैपराजी का अभिवादन

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास