11 की उम्र में माता-पिता का तलाक, 11 साल बड़ी एक्ट्रेस से प्यार, हिट फिल्म के इंतजार में भी होने को आए 11 साल

ये स्टार अपनी किस्मत चमकने के लिए दस साल से इंतजार कर रहा है. ये बच्चा कोई और नहीं कपूर खानदान के चिराग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
11 नंबर से इस एक्टर का जुड़ा है बड़ा संयोग, क्या आपने पहचाना
नई दिल्ली:

फिल्म इंड्स्ट्री में नेपोटिज्म का मामला कभी भी जोर पकड़ लेता है. ये शब्द इंड्स्ट्री में एंट्री लेने का जरिया तो बन सकता है लेकिन फिल्मी करियर लंबा और कामयाब होने की गारंटी नहीं बन सकता. तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा भी इसी बात की मिसाल है जो बड़े फिल्मी घराने से ताल्लुक रखता है. पिता बड़े प्रोड्यूसर हैं. चाचा झक्कास फिल्म स्टार हैं. सौतेली बहन और चचेरी बहन भी अच्छी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन ये स्टार अपनी किस्मत चमकने के लिए दस साल से इंतजार कर रहा है. ये बच्चा कोई और नहीं कपूर खानदान के चिराग अर्जुन कपूर हैं. जिनके साथ 11 के आंकड़े का इत्तेफाक बेहद दिलचस्प है.

11 की उम्र का संयोग

अर्जुन कपूर, फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे हैं. श्रीदेवी से शादी के चलते उनकी मां मोना कपूर और बोनी कपूर में उस वक्त तलाक हो गया था जिस वक्त उनकी उम्र महज 11 साल के आसपास थी. बहन अंशुला कपूर उससे भी छोटी थीं. इस तलाक के बाद मोना कपूर की हालत बहुत खराब हो गई थी. कुछ ही साल बाद उनका निधन भी हो गया. इस सदमे से अर्जुन कपूर उभरे और अपना करियर बनाने में जुट गए. फिल्म इंड्स्ट्री में उनका नाम अक्सर मलाइका अरोड़ा से जुड़ता है. ये भी इत्तेफाक है कि मलाइका अरोरा उम्र में उनसे 11 साल बड़ी हैं. 

हिट का इंतजार

अर्जुन कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की फिल्म इश्कजादे से. ये फिल्म काफी बेहतर परफॉर्म करने में कामयाब रही और अर्जुन कपूर को कामयाब शुरुआत मिली. लेकिन इसके बाद वो बैक टू बैक फ्लॉप देते चले गए. इश्कजादे के बाद औरंगजेब, संदीप और पिंकी फरार, हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. साल 2014 में उन्हें आलिया भट्ट के साथ टू स्टेट फिल्म करने का मौका मिला. इस फिल्म ने हिट का सूखा खत्म किया. इसके बाद से अब तक फिर दस साल का वक्त पूरा हो चुका है. और, देखते देखते 11 वां साल शुरू होने वाला है. एक दशक से अर्जुन कपूर हिट फिल्म का ही इंतजार कर रहे हैं.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
NDA seat sharing Bihar: NDA में सीटों के बंटवारे पर बन गई बात! किनको कितनी सीटें? | Bihar Elections