टी-सीरीज ने उठाया फोक गीत और नए प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का जिम्मा, लॉन्च की नई म्यूजिकल प्रॉपर्टी 'मिट्टी'

एशिया के लीडिंग म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने अपने नए म्यूजिकल प्रॉपर्टी 'मिट्टी' के लॉन्च की घोषणा की है, जो पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और भारत के विभिन्न हिस्सों के फोक म्यूजिक को एक्स्प्लोर करेगा और उन्हें ट्रिब्यूट देगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टी-सीरीज़ ने फोक गीत को बढ़ावा देने के लिए 'मिट्टी' को किया लॉन्च
नई दिल्ली:

एशिया के लीडिंग म्यूजिक लेबल टी-सीरीज (T-Series) ने अपने नए म्यूजिकल प्रॉपर्टी 'मिट्टी (Mitti)' के लॉन्च की घोषणा की है, जो पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और भारत के विभिन्न हिस्सों के फोक म्यूजिक को एक्स्प्लोर करेगा और उन्हें ट्रिब्यूट देगा. इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत 'पंजाब के फोक वाइब्स' के साथ हुई है, जो पंजाबी लोक के लिए एक गीत है, जिसका उद्देश्य आगामी और नवोदित प्रतिभाओं को उनकी उल्लेखनीय संगीत प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

'मिट्टी: फोक वाइब्स ऑफ पंजाब' में आठ लोकप्रिय ट्रैक होंगे. 'दिन शगना (Din Shagna)', 'चित्त कुक्कड़ (Chitta Kukkad)', 'मधानिया (Madhaniya)', 'बाजरे दा सिट्टा (Baajre Da Sitta)', 'कांगी वनवां (Kangi Wanwan)', 'दमा दम मस्त कलंदर (Dama Dam Mast Qalandar)', 'बोल मिट्टी देया बावेया (Bol Mitti Deya Baaweya)' और 'जुगनी (Jugni)' जैसे कुछ खूबसूरत क्लासिक्स को संगीतकार मनन भारद्वाज ने नया टच दिया है. इनमें से प्रत्येक सदाबहार धुन को टी-सीरीज स्टेजवर्क्स अकादमी के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक गाया गया है.

टी-सीरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने परियोजना के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "टी-सीरीज़ में, हमने हमेशा संगीत के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में विश्वास रखा है. 'मिट्टी' हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह न केवल मनमोहक लोकगीतों को ट्रिब्यूट देता है बल्कि युवा और महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं के लिए एक लॉन्चपैड भी प्रदान करता है".

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?